हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने चेवेल्ला लोकसभा सीट पर जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के डॉ जी रंजीत रेड्डी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कासनी ज्ञानेश्वर गौड़ परास्त किया है.
चुनाव आयोग (ECI) की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के मुताबिक रेड्डी को फिलहाल 715589 वोटों मिले हैं वहीं, कांग्रेस के रंजीत रेड्डी 556732 वोट पाकर दूसरे स्थान पर हैं. वह बीजेपी के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे धनी उम्मीदवार भी हैं.विश्वेश्वर रेड्डी 2019 में कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
बीजेपी के सबसे अमीर उम्मीदवार
कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी बीजेपी के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का नाम उनके दादा कोंडा वेंकट रंगा रेड्डी के नाम पर ही रखा गया है. उनके पास करीब 4,568 करोड़ की पारिवारिक संपत्ति है.