दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव : कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस फिर आमने-सामने - Karnataka Lok Sabha Election 2024 - KARNATAKA LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में कांग्रेस और भाजपा फिर से चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगी. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को शेष 14 सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा. उत्तरी जिलों के संसदीय क्षेत्रों में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई होने जा रही है. जद (एस) इन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है और अपने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सहयोगी भाजपा का समर्थन कर रही है.

Karnataka Lok Sabha Election
कर्नाटक में कांग्रेस और भाजपा फिर से होंगे आमने-सामने (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 4:49 PM IST

बेंगलुरू:कर्नाटक की शेष 14 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को दूसरे चरण के चुनाव के लिए मंच तैयार हो गया है. उत्तरी जिलों के संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई होने जा रही है. राज्य में कुल 28 लोकसभा क्षेत्र हैं. अधिकांश दक्षिणी और तटीय जिलों की 14 सीटों पर पहले चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था. दूसरे चरण के लिए कुल 227 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें कुल 206 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं.

जिन क्षेत्रों में मंगलवार को चुनाव होंगे, इनमें चिक्कोडी, बेलगावी, बागलकोट, विजयपुर, कालाबुरागी, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिवमोगा हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (हावेरी) और जगदीश शेट्टार (बालगांव), केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी (धारवाड़) और भगवंत खुबा (बीदर) भाजपा से अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं. वहीं कांग्रेस ने गीता शिवराजकुमार (शिमोगा), अभिनेता शिवराजकुमार की पत्नी और पूर्व सीएम एस बंगारप्पा की बेटी और एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि (गुलबर्गा) को मैदान में उतारा है.

इस चरण में कई मंत्रियों पर दांव लगा हुआ है, जिनके बच्चे मैदान में हैं. कांग्रेस के राज्य मंत्रियों के बच्चे भी मैदान में हैं. मृणाल रवींद्र हेब्बालकर बेलगावी से चुनाव लड़ रहे हैं, जो मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के बेटे हैं. ईश्वर खंड्रे के बेटे सागर खंड्रे बीदर से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रियंका जारकीहोली चिक्कोडी से चुनाव लड़ रही हैं, जो मंत्री सतीश जारकीहोली की बेटी हैं. संयुक्ता पाटिल बागलकोटे से चुनाव लड़ रही हैं, जो मंत्री शिवानंद पाटिल की बेटी हैं. मंत्री एसएस मल्लिकार्जुन की पत्नी और दिग्गज कांग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा की बहू प्रभा मल्लिकार्जुन दावणगेरे से मैदान में हैं.

शिवमोगा में त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में बी वाई राघवेंद्र, कांग्रेस से गीता शिवराजकुमार और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में केएस ईश्वरप्पा मैदान में हैं. अपने बेटे कांतेश को हावेरी से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व डीसीएम ईश्वरप्पा ने बगावत कर दी और बीजेपी को चुनौती दे दी. बीजेपी ने 14 सीटों में से 7 सीटों पर मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया है. बीजेपी ने बेलगावी, चित्रदुर्ग, कोप्पल, उत्तर कन्नड़, हावेरी, दावणगेरे और बेल्लारी में मौजूदा सांसदों को छोड़कर नए उम्मीदवार उतारे हैं. बता दें कि, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन सभी 14 सीटों पर परचम लहराया था.

पढें:पीएम मोदी ने ओडिशा में कहा, 4 जून को BJD सरकार की एक्सपायरी डेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details