कोलकाता: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. चुनाव की घोषणा के बाद से पीएम मोदी बंगाल में 12 रैलियों को पहले संबोधित कर चुके हैं. वहीं, रविवार और सोमवार को पांच और रैलियों को संबोधित किया.
इतना ही नहीं चुनाव के आखिरी दो चरणों के लिए भी पीएम मोदी की कोलकाता में रोड शो और अन्य रैलियां निर्धारित हैं. इसके साथ ही मार्च के बाद से पीएम मोदी की बंगाल में सार्वजनिक रैलियों की संख्या 25 हो जाएगी. जो इस साल उनकी किसी भी राज्य में सबसे ज्यादा रैलियां होंगी. चुनावी की घोषणा से पहले भी मोदी ने बंगाल में चार रैलियों को संबोधित किया था.
पीएम का ध्यान चार राज्यों पर केंद्रित
इस संबंध में बीजेपी के राज्य महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय के अनुसार पीएम ने चार राज्यों पर ध्यान केंद्रित किया है. इनमें ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बंगाल शामिल हैं. ये राज्य देश के पूर्वी हिस्से और तटीय क्षेत्रों में विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.