दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तुरंत हटाएं राहुल गांधी का 'आपत्तिजनक' वीडियो पोस्ट, ECI का X को निर्देश, कर्नाटक BJP ने किया था शेयर - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

ECI Directs X: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्टेट यूनिट ने 4 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया था. चुनाव आयोग ने एक्स को यह वीडियो हटाने का निर्देश दिया है.

ECI
चुनाव आयोग (फाइल फोटो) (ANI)

By ANI

Published : May 7, 2024, 7:00 PM IST

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (ECI) ने एफआईआर और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के लीगल नोटिस के बावजूद बीजेपी कर्नाटक के एक्स अकाउंट से कांग्रेस नेताओं का आपत्तिजनक पोस्ट न हटाने के मामले को गंभीरता से लिया है. आयोग ने मंगलवार को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट को पोस्ट इस पोस्ट को 'तत्काल प्रभाव' से हटाने का निर्देश दिया है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्टेट यूनिट ने 4 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आरक्षण विवाद को लेकर पार्टी पर निशाना साधते दिख रहे हैं.

बीजेपी ने शेयर की थी 17 सेकंड की क्लिप
सोशल मीडिया पर शेयर की गई 17 सेकंड की क्लिप का टाइटल कन्नड़ में भाषा में लिखा है. इसका टाइटल है. 'सावधान.. सावधान.. सावधान..!' कांग्रेस पार्टी ने 5 मई को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी कि कर्नाटक बीजेपी दंगा भड़काना और दुश्मनी को बढ़ावा देना चाहती है.

कर्नाटक बीजेपी ने नहीं हटाया वीडियो
कांग्रेस की शिकायत पर एक्शन लेते हुए, कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बीजेपी कर्नाटक को अपने एक्स हैंडल से पोस्ट हटाने के लिए कहा, लेकिन आदेश के बावजूद, बीजेपी की स्टेट यूनिट न वीडियो को नहीं हटाया.

जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ केस दर्ज
मामले में बेंगलुरु पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 125 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.

कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है. यहां पहले चरण में 14 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था, वहीं, बाकी 14 सीटों पर आज मतदान हुआ. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. 2019 के चुनावों में बीजेपी ने राज्य की 28 में से 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर (JDS) केवल एक-एक सीट ही जीत सके थे.

यह भी पढ़ें- 'पीएम मोदी 4 जून को रिटायरमेंट के बाद जी सकेंगे आरामदायक जीवन', जयराम रमेश का कटाक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details