दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एग्जिट पोल से पहले सामने आया 10 सट्टा बाजारों का अनुमान, BJP की बढ़ सकती है चिंता - Lok Sabha Election - LOK SABHA ELECTION

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल से पहले ही देश के 10 सट्टा बाजार के अनुमान सामने आ गए हैं. ज्यादातर सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है.

satta bazar
10 सट्टा बाजारों का अनुमान (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 1, 2024, 3:33 PM IST

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है. मतदान के संपन्न होने के साथ ही टीवी चैनलों को एग्जिट पोल भी सामने आने लगेंगे. एग्जिट पोल से पहले ही देश के 10 सट्टा बाजारों ने अपने अनुमान जारी कर दिए हैं.

इनमें राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार, कोलकाता, इंदौर, अहमदाबाद, कानपुर और मुंबई का सट्टा बाजार अहम हैं. ज्यादातर सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक इंडिया अलायंस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

10 सट्टा बाजारों का अनुमान (ETV Bharat Graphics)

क्या कहता है सट्टा बाजार
लोकसभा चुनाव को लेकर पहले से लेकर छठे चरण तक बाजार में पार्टियों की हार जीत को लेकर लगातार सट्टा लगता रहा. शुरुआत में कई सट्टे बाजारों ने बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की थी, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता रहा, वैसे-वैसे बीजेपी की जीत की संभवाना कम होती गई.

वहीं, दूसरी ओर बीजेपी चुनाव में 400 सीट जीतने का दावा कर रहा है. हालांकि, किसी भी सट्टा बाजार ने बीजेपी के 400 सीट नहीं दी. इतना ही नहीं अब एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कड़ी टक्कर की बात कही जा रही है.

फलोदी सट्टा बाजार में किसको कितनी सीट?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि बीजेपी को आगामी चुनाव में 209 से 212 सीटें जीत सकती है, जबकि एनडीए को कुल 253 सीटें मिलने की संभावना है हुई बता रहे हैं. वहीं, इंडिया ब्लॉक को 246 सीटें और कांग्रेस को 117 मिल सकती हैं.

पालनपुर सट्टा बाजार का अनुमान
पालनपुर सट्टा बाजार ने बीजेपी को 216 सीटें दी हैं, जबकि एनडीए को 247 सीटें मिलने का अनुमान. वहीं, पालनपुर सट्टा बाजार इंडिया ब्लॉक के 225 सीटें और कांग्रेस को 112 सीट मिलने की भविष्यवाणी की.

करनाल सट्टा बाजार में एनडीए को 263 सीट
करनाल सट्टा बाजार ने एनडीए को 263 सीटें और इंडिया ब्लॉक को 231 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. इसके मुताबिक बीजेपी अपने दम पर 235 औक कांग्रेस 108 सीटनें सफल हो सकती है.

इंदौर सराफ में एनडीए को बहुमत
इंदौर सराफ का अनुमान है कि इस बार चुनाव में एनडीए को बहुमत मिल सकता है. वहीं, बीजेपी अकेले 260 सीट जीत सकती है. इंदौर सराफ के अनुमान के अनुसार इंडिया ब्लॉक को चुनाव में 231 और कांग्रेस को 108 सीट मिलने की उम्मीद है.

क्या कहता है बेलगाम सट्टा बजारा
बेलगाम सट्टा बजारा ने भविष्यवाणी की है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 223 और एनडीए को 265 सीट मिल सकती हैं, जबकि इंडिया अलायंस को 230 और कांग्रेस को अकेले 120 सीट मिलने का अनुमान है.

कोलकाता का सट्टा बाजार
कोलकाता का सट्टा बाजार में बीजेपी को 218 सीटें, एनडीए को 261 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस को 128 और इंडिया ब्लॉक को 228 मिलने का अनुमान है. वहीं, विजयवाड़ा सट्टा बाजार का अनुमान है कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 224 और एनडीए 252 सीट जीत सकती है, जबकि कांग्रेस के 121 और इंडिया ब्लॉक की 237 सीट जीतने का अनुमान है.

मुंबई सट्टा बाजार
मुंबई सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक बीजेपी को अकेले 295 से 305 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 55 से 65 सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया गया है. मुंबई सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी के लिए अकेले 350 सीटें जीतना भी मुश्किल है.

(डिस्क्लेमर: फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े सिर्फ अनुमान पर आधारित होते हैं. ईटीवी भारत इन आकंड़ों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें- पिछले तीन लोकसभा चुनाव में कितने सही थे एग्जिट पोल, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details