भुवनेश्वर:ओडिशा में जारी सियासी घमासन के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बीजू जनता दल (बीजेडी) पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी का आरोप है कि, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को वीके पांडियन ने बंधक बना लिया है. प्रदेश भाजपा ने पुलिस महानिदेशक से सीएम पटनायक को वीके पांडियन के चंगुल से मुक्त करने की अपील की है. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने ओडिशा के डीजीपी को पत्र लिखकर यह अपील की है. उन्होंने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा कि, सीएम नवीन पटनायक को वीके पांडियन के चंगुल से मुक्त किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि, ओडिशा के लोगों को सीएम की स्थिति के बारे में जानने का पूरा हक है.
समीर मोहंती ने डीजीपी को लिखा खत
पत्र में समीर मोहंती ने लिखा, 'सीएम को मीडिया के सामने आना चाहिए और लोगों से बात करनी चाहिए. बीजेपी ने लिखे पत्र में कहा कि, ' कई घटनाओं से स्पष्ट है कि, कुछ दिनों पहले सीएम नवीन पटनायक को वीके पांडियन ने बंधक बना लिया था. बीजेपी के पत्र में लिखा गया है कि, सीएम की अपनी पार्टी बीजेडी के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए वीडियो से स्पष्ट है कि, राज्य के सीएम को पांडियन और कुछ अन्य गैर-ओडिया अधिकारियों ने बंधक बना लिया है. बीजेपी का कहना है कि, उन्हें संदेह है कि, क्या मुख्य सचिव और डीजीपी प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम के साथ चर्चा करने में सक्षम हैं. मोहंती ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा, 'ओडिशा बीजेपी अनुरोध कर रही है कि आप (डीजीपी) मुख्यमंत्री को वीके पांडियन के चंगुल से मुक्त कराएं और एक न्यायाधीश और कुछ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राज्य में मीडिया से बात करने का अवसर प्रदान करें. हमें उम्मीद है कि आप (डीजीपी) राज्य के व्यापक हित में ऐसे संवेदनशील मामले को महत्व देंगे और इस दिशा में तत्काल कदम उठाएंगे.'