नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता केआरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-हत्या मामले को लेकर डॉक्टरों में रोष बरकरार है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने बताया कि दिल्ली में एसोसिएशन के सदस्य आज दोपहर 2 बजे एक संयुक्त विरोध मार्च निकालेंगे. आरडीए ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह मार्च राष्ट्रीय राजधानी के निर्माण भवन से निकाला जायेगा.
एम्स, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से जारी बयान के अनुसार, एम्स दिल्ली, एसजेएच, एमएएमसी सहित रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एक व्यापक संयुक्त बैठक आयोजित की. चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है. बयान के अनुसार, दिल्ली भर के सभी आरडीए आज दोपहर निर्माण भवन, नई दिल्ली से एक संयुक्त विरोध मार्च निकालेंगे.
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने भी रेप-हत्या की घटना पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को एक आपातकालीन. एसोसिएशन ने आज शाम 5 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया है.
डीएमए के भावी अध्यक्ष डॉ. गिरीश त्यागी ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है. शुक्रवार शाम पांच बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा. इसके साथ ही शनिवार सुबह छह बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक यानी 24 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया गया है. उन्होंने कहा कि हम रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ हैं, क्योंकि उन्हें काम करने के लिए उचित माहौल नहीं मिल रहा है. हड़ताल के अगले चरण में आपातकालीन सेवाएं भी इसमें शामिल होंगी.