नई दिल्ली:जम्मू कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म हो गया है. अब इसके बाद 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं. इधर दिल्ली विश्वविद्यालय के वैश्विक अध्ययन केंद्र (सीजीएस) द्वारा हाल ही में किए गए जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के अध्ययन हेतु एक योजनाबद्ध और वैज्ञानिक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया गया.
डीयू के वैश्विक अध्ययन केंद्र द्वारा संपन्न 12वें चुनावी सर्वेक्षण जम्मू कश्मीर चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान है. साथ ही हरियाणा विधानसभा चुनाव सर्वेक्षण में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान है. सीजीएस द्वारा चुनावी परिणाम का यह रुझान 11 सितंबर से 3 अक्टूबर 2024 के दौरान जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों तथा हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के कुल 8429 मतदाताओं के ओपिनियन पोल पर किए गए अध्ययन पर आधारित है.
वैश्विक अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित इस चुनाव सर्वेक्षण में विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के लगभग 700 विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने यह सर्वेक्षण किया. केंद्र के निदेशक प्रो. सुनील के. चौधरी ने सर्वेक्षण के परिणामों को आने वाले चुनाव परिणाम के निकटतम होने की उम्मीद जताई है. केंद्र द्वारा आयोजित सीजीएस समीक्षा 2024: जम्मू कश्मीर एवं हरियाणा चुनाव सर्वेक्षण परिणामों का विवरण नीचे इस प्रकार है: