उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

एयर ट्रैफिक इंचार्ज मौत: आखिर क्यों मृतक ने लगाई थी लिपस्टिक और बिंदी, फोन खंगाल रही पुलिस, महिला वेष में मिला था शव - Pantnagar Air Control Incharge Dies

Pantnagar Air Control Incharge Dies पंतनगर एयरपोर्ट के ATC इंचार्ज का महिला वेशभूषा में शव मिलने के मामले को जेंडर डिस्फोरिया रोग से जोड़ा जा रहा है. पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. साथ ही फोन भी खंगाला जा रहा है.

Pantnagar Air Control Incharge Dies
पंतनगर एयरपोर्ट के ATC इंचार्ज का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 25, 2024, 4:49 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 5:02 PM IST

रुद्रपुर (उत्तराखंड):उधमसिंह नगर स्थितपंतनगर एयरपोर्ट के पुरुष एयर ट्रैफिक इंचार्ज का महिला वेशभूषा में शव मिलने का मामला उलझता जा रहा है. पुलिस ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में लेते हुए खंगालना शुरू कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि मोबाइल से मौत के कुछ राज बाहर निकल सकते हैं. इसके अलावा मृतक के बारे में परिजनों से भी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है. पोस्टमॉर्मट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

दरअसल, बीती 24 जून (सोमवार) को पंतनगर एयरपोर्ट पर तैनात पिथौरागढ़ निवासी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) इंचार्ज का महिला की वेशभूषा में शव मिला था. मृतक के होठों पर लिपस्टिक और माथे पर बिंदी लगी थी. संदिग्ध परिस्थिति में शव एयरपोर्ट परिसर स्थित फ्लैट में मिला था. घटना के समय उनकी पत्नी और बेटी पिथौरागढ़ गए हुए थे. सोमवार को एटीसी इंचार्ज जब ड्यूटी पर नहीं आए तो संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर जब कर्मचारी उसके कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. कर्मचारी कमरे में दाखिल हुए इंचार्ज का शव महिला वेशभूषा में मिला.

उधर, एटीसी इंचार्ज का महिला वेशभूषा में संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलना पुलिस के गले से भी नहीं उतर रहा है. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके अलावा पुलिस मृतक के फोन को भी खंगाल रही है. एयर ट्रैफिक इंचार्ज के साथ काम करने वाले कर्मचारियों के मुताबिक, वे बड़े ही सरल स्वभाव के थे और काफी हंसमुख मिजाज के थे.

जेंडर डिस्फोरिया का मामला तो नहीं:वहीं, मेडिकल साइंस इसे मानसिक रोग (जेंडर डिस्फोरिया) मानकर चल रहा है. साइकोलॉजिस्ट डॉ. पंकज रावत कहते हैं कि जेंडर डिस्फोरिया में व्यक्ति छिप-छिपकर अपना कैरेक्टर बदलता है. हालांकि, इस रोग की जानकारी के लिए उसके बचपन के क्रियाकलाप हिस्ट्री की आवश्यकता होती है. घटना के वक्त कुछ समान स्थिति पाई गई है. हो सकता है मृतक जेंडर डिस्फोरिया का शिकार हो.

वहीं, पंतनगर थाने के सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया की मृतक के मोबाइल को कब्जे में लेते हुए जांच की जा रही है. परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःसंदिग्ध परिस्थितियों में पंतनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की मौत, महिला वेशभूषा में मिला शव

आत्महत्या समाधान नहीं है:

अगर किसी के भी मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, किसी मित्र के बारे में चिंतित हैं या इमोशनल सपोर्ट की जरूरत है, आपकी बात सुनने के लिए हमेशा कोई न कोई मौजूद रहता है. स्नेहा फाउंडेशन को कॉल करें - 04424640050 (उपलब्ध 24x7) या कॉल करें टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन - 9152987821 (सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध)

Last Updated : Jun 25, 2024, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details