दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंडिया गठबंधन की सरकार करोड़ों 'लखपति' बनाएगी: राहुल गांधी - Rahul Gandhi Amravati visit - RAHUL GANDHI AMRAVATI VISIT

Rahul Gandhi Amravati visit, महाराष्ट्र के अमरावती में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार करोड़ों लखपति बनाएगी. उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी योजना को लागू करेगी.

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांघी

By PTI

Published : Apr 24, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 7:01 PM IST

अमरावती : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि महालक्ष्मी योजना और उनकी पार्टी का प्रशिक्षुता के अधिकार का वादा, दोनों का उद्देश्य गरीब महिलाओं और युवाओं का उत्थान करना है, करोड़ों 'लखपति' बनाकर देश का चेहरा बदल देंगे. महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने यह भी कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत के संविधान को नहीं बदल सकती.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्षी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, ने मौजूदा लोकसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में किए गए विभिन्न वादों में महालक्ष्मी योजना और प्रशिक्षुता के अधिकार को शामिल किया है. राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों के शासन में 22-25 लोग 'अरबपति' बन गए, जबकि इंडिया गठबंधन, अगर सत्ता में आया, तो करोड़ों 'लखपति' बनाएगा. उन्होंने आगे दावा किया कि भाजपा संविधान बदलना चाहती थी क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि 90 फीसदी आबादी, जिसमें पिछड़े, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक शामिल हैं, अपनी वास्तविक क्षमता को जानें.

उन्होंने कहा, 'दुनिया की कोई भी ताकत संविधान को नहीं बदल सकती, आश्चर्य है कि भाजपा को ऐसा करने के बारे में सोचने का आत्मविश्वास कैसे मिला.' कांग्रेस नेता ने कहा कि महालक्ष्मी योजना का लक्ष्य गरीब महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपये और प्रशिक्षुता का अधिकार प्रदान करना है. इसका उद्देश्य स्नातक और डिप्लोमा धारकों को प्रशिक्षु के रूप में एक साल की नौकरी पाने में सक्षम बनाना और उनके बैंक खातों में 1 लाख रुपये प्रदान करना है. गांधी ने दावा किया कि यह देश का चेहरा बदल देगा और करोड़ों को 'लखपति' बना देगा.

ये भी पढ़ें - 'राहुल गांधी गंभीर राजनेता नहीं', केरल सीएम पिनाराई विजयन ने कसा तंज!

Last Updated : Apr 24, 2024, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details