दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशभर में मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि का पावन पर्व, 'बोल बम' और 'हर-हर महादेव' के जयकारों से गूंजे शिवालय - MAHA SHIVRATRI

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर के शिवालयों, मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है.

पंजाब के अमृतसर से महाशिवरात्रि की तस्वीर
पंजाब के अमृतसर से महाशिवरात्रि की तस्वीर (AFP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2025, 5:34 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 5:39 PM IST

हैदराबाद/पश्चिम बंगाल: महाशिवरात्रि के अवसर पर देश भर के शिवालय और मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए हैं. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम बड़े राजनेता और सेलिब्रिटी ने बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. राष्ट्रपति ने देश के प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने की कामना की. बता दें कि, महाशिवरात्रि भगवान शिव के सम्मान में हर साल मनाया जाने वाला एक हिंदू त्योहार है.

महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष शिव चतुर्दशी बुधवार को सुबह 9:41 बजे शुरू हुई और गुरुवार को सुबह 8:39 बजे तक रहेगी. महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है. देश भर में बुधवार को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है.इस अवसर पर श्रद्धालु 'जय भोलेनाथ' और 'हर-हर महादेव' का जयकारा लगाते हुए शिवालयों एवं मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

महाशिवरात्रि भगवान शिव और देवी पार्वती के दिव्य मिलन का स्मरण कराती है और कुंभ मेले के संदर्भ में विशेष महत्व रखती है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव ने समुद्र मंथन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके कारण अमृत कुंभ (अमृत से भरा घड़ा) का उद्भव हुआ. यह कुंभ मेले का सार है. ऐसी मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान निकले विष को भगवान शिव ने पिया था और अपने कंठ में उसे रोक लिया था जिसकी वजह से उन्हें नीलकंठ भी कहा जाता है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए तथा 'विकसित भारत' के संकल्प को मजबूती दे. प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर लिखा, "सभी देशवासियों को भगवान भोलेनाथ को समर्पित पावन पर्व महाशिवरात्रि की असीम शुभकामनाएं। यह दिव्य अवसर आप सभी के लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, साथ ही विकसित भारत के संकल्प को सुदृढ़ करे, यही कामना है... हर-हर महादेव!"

महाकुंभः महाशिवरात्रि पर 1.18 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई
प्रयागराज में महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व बुधवार को 'हर हर महादेव' के उद्घोष के साथ प्रारंभ हुआ और तड़के से ही श्रद्धालुओं का गंगा और संगम में डुबकी लगाना जारी है. दोपहर दो बजे तक 1.18 करोड़ लोगों ने स्नान किया. मेला प्रशासन ने स्नानार्थियों पर 120 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कराई.

प्रयागराज महाकुंभ (ETV Bharat)

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दोपहर दो बजे तक 1.18 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। महाकुंभ में अभी तक 65.95 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और शाम तक यह आंकड़ा 66 करोड़ को पार करने की संभावना है.

प्रयागराज महाकुंभ 2025: महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने गाए भजन (PTI)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि पर लोगों को बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "महाकुंभ 2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पधारे सभी पूज्य साधु संतों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन." उन्होंने कहा, "त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला मां गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है... हर हर महादेव."

महाकुंभ: महाशिवरात्रि पर संगम पर एक साथ दिखे भारत के विविध रंग
प्रयागराज में पिछली 13 जनवरी को शुरू हुए आस्था के सबसे बड़े संगम महाकुंभ के अंतिम दिन महाशिवरात्रि पर देश के विभिन्न भागों से तीर्थयात्री पवित्र संगम स्थल पर डुबकी लगाने के लिए एकत्र हुए और झांझ की झंकार, पवित्र मंत्र और भारत के विविध रूप दिखाने वाले रंग त्रिवेणी संगम पर एक दूसरे में घुल-मिल गये.

देशभर में महाशिवरात्रि की धूम (AFP)

प्रयागराज में महाकुंभ पिछली 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) को शुरू हुआ था और इसमें नागा साधुओं के भव्य जुलूस और तीन 'अमृत स्नान' हुए। इस विशाल धार्मिक समागम में अब तक रिकॉर्ड 64 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री शामिल हुए हैं।

महाकुंभ के अंतिम शुभ स्नान की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आधी रात के करीब संगम के तट पर एकत्र होने लगे थे. उनमें से अनेक लोग 'ब्रह्म मुहूर्त' में डुबकी लगाने के लिए धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रहे थे, जबकि उनमें से कई ने नियत समय से बहुत पहले ही स्नान अनुष्ठान कर लिया था. महाशिवरात्रि पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए कर्नाटक, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना से भी तीर्थयात्री आए हैं.

भगवान शिव की तस्वीर (AFP)

पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर में महाशिवरात्रि की धूम
महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह से ही पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तारकेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े. हर साल इस अवसर पर तारकेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. भक्तों को पूरे दिन और रात मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति होती है और वे भगवान शिव की भक्ति के रूप में शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. बुधवार को सुबह से ही भक्त दूध, बेलपत्र और भगवान शिव के प्रिय फूल अकोंदो की माला लेकर बाबा तारकनाथ के दरबार में पहुंचने लगे. कुछ भक्त सिर पर जल से भरा घड़ा लेकर आए, कुछ ने घड़ा लिया तो कई ने माथे पर त्रिशूल बना रखा था. कई भक्त कई मील पैदल चलकर मंदिर पहुंचे.

तारकेश्वर में भगवान भोलेनाथ (ETV Bharat)

बुधवार को रात 9 बजे से 10 बजे तक तारकेश्वर मंदिर में विशेष पूजा होगी. यह पूजा मंदिर के महंत महाराज द्वारा की जाएगी. इस दौरान मंदिर में कोई प्रसाद नहीं चढ़ाया जाएगा. तारकेश्वर पुरोहित मंडल के अध्यक्ष संदीप चटर्जी ने बताया, "शिवरात्रि पर मंदिर में भोग आरती और संध्या आरती नहीं होती है. तारकेश्वर मठ और मंदिर के महंत महाराज द्वारा विशेष पूजा करने के बाद बाबा भोलेनाथ को प्रसाद चढ़ाया जाएगा. इस दिन भक्त और साधु दोनों ही भगवान शिव का आशीर्वाद मांगते हैं, ताकि उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो. "

तारकेश्वर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ (ETV Bharat)

हुगली ग्रामीण पुलिस ने तारकेश्वर मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों पर निगरानी बढ़ा दी है. कई जगहों पर चेकपॉइंट बनाए गए हैं और मंदिर परिसर में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. मंदिर के दूध तालाब पर सिविल डिफेंस के जवान मौजूद हैं. त्योहार के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए अग्निशमन कर्मी भी परिसर में मौजूद हैं. तारकेश्वर नगर पालिका ने मंदिर परिसर को साफ रखने के लिए विशेष कदम उठाए हैं और ऐसी व्यवस्था की गई है कि भक्त ठीक से पूजा कर सकें.

तारकेश्वर (ETV Bharat)

बिहार में महाशिवरात्रि की धूम
बिहार में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिरों, शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी लगी हुई है. गोपालगंज में सुबह छह बजे मंदिर और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में श्रद्धालु जमा हो गए. श्रद्धालु बेलपत्र, धतूरा, भांग, बैर, अक्षत, धूप और जल से पूजा-अर्चना कर रहे हैं. प्राचीन शिव मंदिर बालखण्डेश्वर महादेव के दरबार के अलावे जादोपुर रोड स्थित शिव मंदिर पर काफी भीड़ रही. इस मौके पर शिव मंदिरों के इर्द-गिर्द मेले का भी आयोजन किया गया है.

महाशिवरात्रि (AFP)

पंजाब हरियाणा में महाशिवरात्रि
वहीं, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के मंदिरों,शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महाशिवरात्रि के मौके पर लोग सुबह-सुबह ही दूध और फल चढ़ाने के लिए मंदिरों में पहुंचने लगे. कई शिव मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें नजर आईं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. सैनी ने नयी दिल्ली स्थित हरियाणा भवन के शिव मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना की.

'शिव तांडव' , जम्मू कश्मीर से (PTI)

जम्मू कश्मीर में महाशिवरात्रि समारोह के दौरान भक्तों ने 'शिव तांडव' किया
जम्मू कश्मीर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर के शिवालयों, मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. बोम बम और हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर और शिवालय गुंजायमान हो रहे हैं. यहां महाशिवरात्रि समारोह के दौरान भक्तों ने 'शिव तांडव' किया.

महाशिवरात्रि की एक तस्वीर (AFP)

राजस्थान में महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
राजस्थान में महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार को भक्तिभाव, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर शिवालयों में भोले बाबा की विशेष पूजा-अर्चना हो रही है. जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, सीकर सहित सभी जिलों के शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिये लोगों की लंबी कतारें देखी गईं. जयपुर के ताड़केश्वरनाथ मंदिर, झारखंड महादेव समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही जल लेकर श्रद्धालु कतारों में लगे थे.

महाशिवरात्रि की एक तस्वीर (AFP)

शिवालयों में 'ओम नमः शिवायः', 'हर हर महादेव', 'बम बम भोले' के जयघोष के साथ महादेवजी का अभिषेक किया जा रहा है. जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर में चार प्रहर की पूजा होगी. देर शाम शुरू होने वाला अनुष्ठान बृहस्पतिवार सुबह तक चलेगा.

महाशिवरात्रि, अमृतसर से तस्वीर (AFP)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने महाशिवरात्रि पर शुभकामनाएं दीं
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. नायडू ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "महाशिवरात्रि पर सभी लोगों को शुभकामनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि इस पावन अवसर पर नदी स्नान, उपवास और अन्य अनुष्ठान कर रहे लोगों को भगवान शंकर आशीर्वाद, आनंद और बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करें."

महाशिवरात्रि पर शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल अब्दुल नजीर ने कहा कि इस शुभ अवसर पर सभी लोगों में प्रेम, स्नेह, सौहार्द और भाईचारे के महान विचार उत्पन्न होते हैं. नजीर ने राजभवन से जारी बयान में कहा, "महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मैं आंध्र प्रदेश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं., यह पर्व दुनियाभर में लाखों भक्तों द्वारा बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है क्योंकि यह आध्यात्मिक जागृति का अवसर प्रदान करता है."

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि पर मंदिर में पूजा-अर्चना की
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री गुप्ता ने गौरी शंकर मंदिर में भगवान के दर्शन किए और शिव भक्तों को शुभकामनाएं दीं.

चेन्नई से महाशिवरात्रि की तस्वीर (AFP)

उन्होंने कहा, "इस पावन अवसर पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान शिव और माता पार्वती सभी पर कृपा बनाए रखें और उनकी दिव्य अनुकंपा से हमारे देश और दिल्ली के लोगों को समृद्धि मिले."

कुल मिलाकर देशभर में महाशिवरात्रि की धूम है. सभी प्रमुख नदी तटों, शिवालयों और अन्य प्रमुख मंदिरों पर सुबह से जनसैलाब उमड़ पड़ा है. श्रद्धालु नदियों में आस्था की डुबकी लगाकर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. चारों दिशाएं हर-हर गंगे और बम-बम भोले के उद्घोष से गुंजायमान हो रही हैं.

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि 2025: वे टीवी कलाकार, जिन्हें भगवान शिव के रोल में दर्शकों से मिला भरपूर प्यार, एक ने तो 8 बार निभाया भोलेनाथ का किरदार

Last Updated : Feb 26, 2025, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details