चंडीगढ़ :हरियाणा के रहने वाले भारत के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है. उन्होंने अचानक से आज देर रात सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया.
नीरज चोपड़ा ने की शादी :आपको बता दें कि जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने आज देर रात 9.40 मिनट पर सोशल मीडिया पर अपनी शादी की 3 तस्वीरें अचानक से पोस्ट कीं. तस्वीरों में उनके साथ उनकी पत्नी हिमानी, मां सरोज देवी और शादी का ख़ूबसूरत मंडप नजर आ रहा है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दो दिन पहले नीरज चोपड़ा ने शादी की है.
शादी की तस्वीरें पोस्ट की :अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ कर रहा हूं. आपको बता दें कि हरियाणा के लाल नीरज चोपड़ा ने पिछले साल सितंबर में पेरिस ओलिंपिक के दौरान जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल हासिल किया था और इससे पहले वे साल 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल भी देश के लिए जीत चुके हैं.
कौन हैं नीरज की पत्नी ? :नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से शादी की है, जो हरियाणा के सोनीपत के लड़सौली गांव की ही रहने वाली हैं. हिमानी एक टेनिस प्लेयर भी हैं. हिमानी मोर अमेरिका से स्पोर्ट्स स्टडी कर रही हैं. उनके पिता चांद राम एसबीआई से करीब 2 महीने पहले ही रिटायर हुए हैं.