हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

PM मोदी से मोहन लाल बडौली की मुलाकात, हरियाणा चुनाव से पहले क्या हुई बात ? - Mohanlal Badoli met PM Modi

Mohanlal Badoli met Prime Minister Narendra Modi : हरियाणा में बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. मोहनलाल बडौली और पीएम मोदी के बीच इस दौरान करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई और हरियाणा के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की गई. आपको बता दें कि इसी साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 22, 2024, 5:32 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 7:53 PM IST

Haryana BJP President Mohanlal Badoli met Prime Minister Narendra Modi in Delhi
मोदी से मुलाकात (Etv Bharat)

दिल्ली/चंडीगढ़ :हरियाणा में कुछ अरसे पहले ही बीजेपी के अध्यक्ष बनाए गए राई के विधायक मोहन लाल बडौली ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच इस दौरान हरियाणा के राजनीतिक हालातों को लेकर करीब आधे घंटे तक चर्चा भी की गई. इस मुलाकात को काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है क्योंकि हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और लोकसभा चुनाव में बीजेपी की राज्य में परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही है और पार्टी को इस बार 5 सीटों को नुकसान उठाना पड़ा है.

PM मोदी से हरियाणा बीजेपी चीफ मोहन लाल बडौली की मुलाकात (Etv Bharat)

पीएम मोदी से मुलाकात :मोहनलाल बडौली ने सबसे पहले पुष्प गुच्छ भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया. प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के राजनीतिक हालातों और संगठनात्मक विषयों पर भी मोहनलाल बडौली की चर्चा हुई. अध्यक्ष बनने के बाद मोहन लाल बडौली की प्रधानमंत्री मोदी से ये पहली औपचारिक मुलाकात थी. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली काफी उत्साह और उर्जा से भरे दिखाई दिए.

मोहनलाल बडौली ने शॉल ओढ़ाई (Etv Bharat)

विधानसभा चुनाव पर चर्चा :पीएम से मुलाकात के बाद मोहनलाल बडौली ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री से भेंट कर आगामी विधानसभा चुनाव एवं विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता से मिलना सदैव ही प्रेरणादायक होता है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है. हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा सरकार बनने जा रही है.

मोहनलाल बडौली ने पुष्पगुच्छ भेंट किया (Etv Bharat)

"हरियाणा में बीजेपी की जीत निश्चित" :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने का मन बना रखा है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली और जनसेवा से प्रदेश के लोग काफी ज्यादा खुश हैं और हरियाणा में तेजी से विकास हो रहा है. बड़ौली ने कहा कि हमारा संगठन मजबूत है और कार्यकर्ता समर्पित है, जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है, इसलिए पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की जीत निश्चित है

Last Updated : Jul 22, 2024, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details