गुरुग्राम:हरियाणा के गुरुग्राम में दिल दहला देने वाला दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाना एरिया में तेज रफ्तार बाइक सवार का शरीर खंभे में टकराने के बाद दो हिस्सों में कट गया. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ग्रीन बेल्ट में घुसने के बाद बाइक 200 मीटर की दूरी तक घसीटती चली गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया.
हादसे में इंजीनियर की दर्दनाक मौत: पुलिस की मानें तो मूल रूप से लुधियाना पंजाब के रहने वाले शांतम शर्मा ने बयान देते हुए बताया कि वह सुशांत लोक फेज-3 में किराए पर रहता है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उसके साथ नवंबर 2023 से जयपुर का रहने वाला रितुज बेनीवाल भी फ्लैट में रहता था. रितुज बेनीवाल IIT कानपुर से पास आउट था. रितुज को बाइक चलाने का इतना शौक था कि वह प्रत्येक रविवार को अपनी स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा पर घूमने के लिए निकल जाता था.
शरीर के हुए दो टुकड़े: शुक्रवार सुबह जब वह सो रहा था तो रितुज अपनी बाइक को लेकर घूमने चला गया था. सुबह 8 बजे उनके फ्लैट पर पुलिस आई, जिन्होंने बताया कि रितुज का एक्सीडेंट हो गया है. उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और वह बिजली के खंभे से टकरा गया, जिसकी चलते उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए. भीषण टक्कर में बाइक के भी परखचे उड़ गए और दो टुकड़े हो गए. जिसने भी हादसे का यह भयानक मंजर देखा वो सिहर उठा.