करूर: तमिलनाडु में हुए भीषण सड़क हादसे में कार चालक और एक ही परिवार के चार सदस्यों की कुचलकर मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कुलीथलाई सरकारी जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने इस भीषण सड़क दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.
मरने वालों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करूर-त्रिची नेशनल हाईवे पर तिरुपुर की ओर जा रही एक सरकारी बस और त्रिची की ओर आ रही मारुति कार की सीधी टक्कर हो गई. बस ने कार को बुरी तरह से रौंद दिया.
बस और कार में भीषण टक्कर (ETV Bharat) नेशनल हाईवे पर इस भीषण सड़क हादसे को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर मिलते ही आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई. कुलीथलाई पुलिस कार में फंसे लोगों को नहीं निकाल पाई क्योंकि कार बस के नीचे बुरी तरह से फंसी हुई थी.
मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी मौजूद (ETV Bharat) पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे पांच लोगों के शवों को बाहर निकाला और यातायात बहाल किया.
जांच के दौरान, कोयंबटूर जिले के सुकुनापुरम की पूर्वी पहाड़ियों में गांधीनगर क्षेत्र के निवासी सेल्वराज (52), अपनी पत्नी कलैयारसी (42), बेटी अकाल्या (25) और बेटे अरुण (22) के साथ महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्शन करने के लिए तंजावुर जिले के ओराथनाडु के पास कीझायूर में अग्निवीरनार मंदिर गए थे, इसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ.
कार के उड़े परखच्चे (ETV Bharat) पुलिस के मुताबिक, एक ही परिवार के चार सदस्यों की दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि इरोड जिले के विलारासनपट्टी के कार चालक विष्णु (24) की भी दुर्घटना में मौत हुई है.
मौके पर पहुंची पुलिस (ETV Bharat) इस बीच, करूर जिला कलेक्टर थंगावेल, करूर जिला पुलिस अधीक्षक फिरोज खान अब्दुल्ला और कुलीथलाई उपजिलाधिकारी स्वाति श्री मौके पर पहुंचे और दुर्घटना का निरीक्षण किया. इसके बाद, अधिकारियों ने कुलीथलाई सरकारी अस्पताल में रखे मृतकों के शवों का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र के सोलापुर में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर और मिनी बस की टक्कर, 3 लोगों की मौत, 15 घायल