पणजी: गोवा के कांग्रेस नेताओं को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों पर फैसला करने के लिए दिल्ली बुलाया है. एक पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ, गोवा प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि समिति के अध्यक्ष अमित पाटकर और दक्षिण गोवा चुनाव समन्वयक अल्टोन डीकोस्टा को बुलाया गया है.
गोवा: कांग्रेस की दो सीटों पर उम्मीदवारों का चयन, नेताओं को दिल्ली बुलाया गया - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Goa Cong leaders called to Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया जारी है. पार्टी द्वारा गोवा की दो सीटों के लिए नाम तय किए जाने हैं.
By PTI
Published : Mar 25, 2024, 10:02 AM IST
उन्होंने कहा,'सत्तारूढ़ भाजपा पहले ही उत्तरी गोवा (श्रीपद नाइक) और दक्षिणी गोवा (पल्लवी डेम्पो) सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी दक्षिण गोवा सीट के लिए विरियाटो फर्नांडिस, फ्रांसिस्को सरदिन्हा (दक्षिण गोवा सीट से मौजूदा सांसद), गिरीश चोदनकर और अमित पाटकर जैसे नेताओं के नामों पर विचार कर रही है. अलेमाओ की भी संभावना है क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय से हैं.'
उन्होंने दावा किया कि उत्तरी गोवा सीट के लिए जिन नामों पर विचार किया जा रहा है उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाकांत खलप, विजय भीके और वरिष्ठ नेता सुनील कावथंकर शामिल हैं. पदाधिकारी ने दावा किया, 'कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक के बाद 27 मार्च को नामों की घोषणा की जाएगी.' बता दें कि कांग्रेस आलाकमान इस बार टिकट देने में बहुत सावधानी बरत रही है. उन बेदाग नेताओं को उम्मीदवार बनाया जा रहा है जिनकी जितने की संभावना प्रबल है.