हैदराबाद: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फॉर्मूला ई रेस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है. दोनों एजेंसियां सोमवार से सिलसिलेवार प्रमुख लोगों से पूछताछ करने वाली हैं. एसीबी द्वारा दर्ज मामले में पूर्व मंत्री के.टी. रामा राव (केटीआर) मुख्य आरोपी हैं.
एसीबी द्वारा 19 दिसंबर को एफआईआर दर्ज करने के तुरंत बाद ईडी ने मामले में दखल दिया. अगले ही दिन प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दाखिल कर दी. ईडी की इस त्वरित कार्रवाई को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
ईडी ने 28 दिसंबर को केटीआर को समन जारी किया, जिसमें उन्हें 7 जनवरी को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया. एसीबी ने भी 3 जनवरी को नोटिस जारी कर उन्हें 6 जनवरी को उपस्थित होने के लिए कहा. पार्टी सूत्रों ने पुष्टि की है कि केटीआर उनके नोटिस के अनुसार सोमवार को एसीबी के समक्ष उपस्थित होंगे. मामले से जुड़े अन्य अधिकारियों को भी समन भेजा गया है.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार से 8 जनवरी (एसीबी द्वारा) और 9 जनवरी (ईडी द्वारा) को पूछताछ की जानी है. सेवानिवृत्त एचएमडीए चीफ इंजीनियर बीएलएन रेड्डी 10 जनवरी को एसीबी के समक्ष तथा 8 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश होंगे.