हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

पानीपत में भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के ट्रांसफार्मरों में लगी भयंकर आग, कई इलाकों की बिजली सप्लाई बाधित - Fire in Transformer In Panipat - FIRE IN TRANSFORMER IN PANIPAT

Fire in Transformer In Panipat: वीरवार को पानीपत के सिवाह गांव स्थित भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि उसने कई ट्रांसफार्मरों को अपनी चपेट में ले लिया.

Fire in Transformer In Panipat
Fire in Transformer In Panipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 28, 2024, 12:48 PM IST

पानीपत में भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के ट्रांसफार्मरों में लगी भयंकर आग

पानीपत: सिवाह गांव स्थित भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के ट्रांसफार्मर में वीरवार अचानक आग लग गई. माना जा रहा है कि आग ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग की वजह से लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद वहां रखे कई ट्रांसफॉर्मर आग की चपेट में आ गए. आग इतनी भयंकर थी कि 15 से 20 फीट ऊपर तक आग की लपटें दिखाई दी. सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ी मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के ट्रांसफार्मर में आग: इस आगजनी की वजह से पानीपत के कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित हुई है. गनीमत रही कि आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आग की वजह से कई ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए. दमकल कर्मियों ने बताया कि आगजनी के दौरान ट्रांसफॉर्मरों से काला तेल निकला शुरू हो गया. जिससे आग और ज्यादा विकराल होती चली गई.

कई इलाकों की बिजली सप्लाई बाधित: दमकल कर्मचारियों के मुताबिक आग बढ़ने के साथ-साथ छींटे भी बाहर की ओर गिरने लगे. जिससे दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस आगजनी के चलते कई इलाकों की बिजली चली गई. बीबीएमबी से चलने वाली 11 केवी नंबरी, 11 केवी कृष्णा इंडस्ट्री, 11 केवी सेक्टर 29 पार्ट 1 इंडस्ट्री फीडर समेत अन्य जगहों की बिजली बाधित हो गई है.

आग लगने की वजह साफ नहीं: नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की भी बिजली इस आगजनी के कारण थोड़ी देर के लिए बाधित हो गई थी, लेकिन इसे जल्द ही दुरुस्त कर दिया गया. अभी तक आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. पानीपत पुलिस के मुताबिक आग लगने की वजहों का अभी पता लगाया जा रहा है. गनीमत रही कि आगजनी में किसी की जान नहीं गई.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में 3 मंजिला मकान में लगी भीषण आग, घर में रखा सामान जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details