अंबाला:12 फरवरी को चंडीगढ़ में सरकार के बातचीत के न्यौते के बीच किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने की तैयारी कर ली है. इस बीच सरकार और पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ऐसे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि "किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. हरियाणा को हर हाल में सुरक्षित रखा जाएगा."
गृहमंत्री की सख्त चेतावनी :किसान संगठनों के दिल्ली कूच पर बोलते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि "सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. हरियाणा में मौजूदा शांति बनी रहे, इसके लिए सरकार हर संभव कोशिशें कर रही है." उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि "किसान अगर लॉ एंड ऑर्डर को अपने हाथों में लेने की कोशिश करेंगे तो उन्हें ऐसा करने की बिलकुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी. हरियाणा को हर हाल में सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की है."
बातचीत से समाधान चाहती है सरकार :उन्होंने कहा कि "किसानों के हक में सरकार काम कर रही है. किसानों को प्रधानमंत्री सहायता राशि भी दी गई है. ऐसा नहीं है कि सरकार किसानों की बातें नहीं सुनना चाहती, बल्कि सरकार तो बातचीत से पूरे मामले का समाधान करना चाहती है, तभी तो केंद्र सरकार के मंत्री आकर चंडीगढ़ में किसान नेताओं से मामले को लेकर बातचीत कर रहे हैं."