दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मदन लोकुर संयुक्त राष्ट्र आंतरिक न्याय परिषद के अध्यक्ष नियुक्त - EX SC JUDGE MADAN LOKUR

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मदन बी. लोकुर को संयुक्त राष्ट्र आंतरिक न्याय परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Ex SC judge Madan Lokur
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मदन बी. लोकुर (file photo- IANS)

By Sumit Saxena

Published : 15 hours ago

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मदन बी. लोकुर को संयुक्त राष्ट्र आंतरिक न्याय परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. लोकुर का कार्यकाल 12 नवंबर 2028 तक का होगा.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने न्यायमूर्ति लोकुर को भेजे पत्र में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश परिषद का नेतृत्व करेंगे, जिसमें अन्य प्रतिष्ठित न्यायविद भी शामिल होंगे.

19 दिसंबर को भेजे गए पत्र में कहा गया, “मुझे आपको तत्काल प्रभाव से आंतरिक न्याय परिषद के सदस्य के रूप में अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है, जिसका कार्यकाल 12 नवंबर 2028 को समाप्त होगा.”

परिषद के अन्य सदस्य सुश्री कारमेन आर्टिगास (उरुग्वे), स्टाफ द्वारा नामित प्रतिष्ठित बाहरी न्यायविद; सुश्री रोज़ली बाल्किन (ऑस्ट्रेलिया), प्रबंधन द्वारा नामित प्रतिष्ठित बाहरी न्यायविद स्टीफन ब्रेज़िना (ऑस्ट्रिया), स्टाफ प्रतिनिधि और जे पॉज़ेनल (संयुक्त राज्य अमेरिका), प्रबंधन प्रतिनिधि के रूप में शामिल हैं.वह किसी दूसरे देश के सुप्रीम कोर्ट में जज बनने वाले पहले भारतीय जज हैं.

न्यायमूर्ति लोकुर को 2019 में फिजी के सुप्रीम कोर्ट में इसके गैर-निवासी पैनल के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. न्यायमूर्ति लोकुर का जन्म 1953 में हुआ था. उनको 4 जून, 2012 को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था और वे 30 दिसंबर, 2018 को सेवानिवृत्त हुए थे.

ये भी पढ़ें- ससुराल वालों का केवल क्रूरता का बयान IPC की धारा 498-ए के तहत अपराध नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details