नई दिल्ली:भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में इन दिनों काफी उथल-पुथल मची है. यहां अभी भी हिंसा का दौर जारी है. इस बीच देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी पार्टी अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि बांग्लादेश में शुरू हुआ यह आंदोलन उनकी जान लेने के लिए है. उन्होंने अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनुस पर अपनी और अपनी बहिन को जान से मारने का आरोप भी लगाया.
बता दें, बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने बुधवार को देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित आवास (वर्तमान में म्यूजियम) में घुसकर तोड़फोड़ की और उसके बाद आग भी लगा दी. इस दौरान शेख हसीना ऑनलाइन पार्टी सदस्यों को संबोधित कर रही थीं. इस हमले के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजधानी के धानमंडी इलाके में स्थित घर के सामने हजारों लोग शाम से ही जमा हो गए थे क्योंकि सोशल मीडिया पर 'बुलडोजर मार्च' का आह्वान किया गया था क्योंकि शेख हसीना को रात नौ बजे (बीएसटी) अपना संबोधन देना था.