हैदराबाद:क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप पर किसी को लिंक भेजने पर आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है? जी हां, जब आप किसी को कोई लिंक भेजते हैं, तो हो सकता है कि प्राप्त करने वाला व्यक्ति आपके IP एड्रेस को ट्रैक कर ले. लेकिन चिंता मत कीजिए, इस समस्या से निपटने के लिए व्हाट्सएप में कुछ शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
IP एड्रेस को सुरक्षित रखने के आसान तरीके
व्हाट्सएप में ही एक ऐसा फीचर है 'कॉल में IP एड्रेस छिपाएं', जो आपकी सुरक्षा को बढ़ा सकता है. इस फीचर को ऑन करने से आपकी वॉयस और वीडियो कॉल में आपका IP एड्रेस छिप जाता है, जिससे आपकी ऑनलाइन गतिविधियां निजी बनी रहती हैं.
- सबसे पहले अपना WhatsApp खोलें.
- फिर ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
- अब सेटिंग्स पर क्लिक करें.
- यहां आपको प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- फिर नीचे स्क्रॉल करें और कॉल का ऑप्शन खोजें.
- कॉल के अंदर आपको "प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस इन कॉल्स" का ऑप्शन मिलेगा.
- इसे ऑन कर दें.
इसके अलावा, एक और तरीका है जिससे आप अपनी सुरक्षा बढ़ा सकते हैं. जब भी आप व्हाट्सएप पर कोई लिंक भेजें, तो लिंक प्रीव्यू को डिसेबल कर दें. लिंक प्रीव्यू डिसेबल करने के लिए, लिंक के आगे एक स्पेस जोड़ दें. इससे वेबसाइट आपके IP एड्रेस को ट्रैक नहीं कर पाएगी.
VPNका उपयोग करें
अपनी सुरक्षा को और भी बेहतर बनाने के लिए आप VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. VPN आपके IP एड्रेस को मास्क कर देता है, जिससे वेबसाइट आपका असली IP एड्रेस नहीं देख पाती.