दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सावधान! आपकी लोकेशन हो सकती है ट्रैक, तुरंत ऑन करें यह फीचर, वरना हो जाएगा भारी नुकसान - WHATSAPP FEATURES 2025

व्हाट्सएप में 'कॉल में IP एड्रेस छिपाएं' नाम का एक फीचर है. यह फीचर आपकी सुरक्षा और गोपनीयता को बनाए रखने में मदद करता है.

IANS and Getty Images
IP एड्रेस को सुरक्षित रखने के आसान तरीके (IANS and Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2025, 5:01 PM IST

हैदराबाद:क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप पर किसी को लिंक भेजने पर आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है? जी हां, जब आप किसी को कोई लिंक भेजते हैं, तो हो सकता है कि प्राप्त करने वाला व्यक्ति आपके IP एड्रेस को ट्रैक कर ले. लेकिन चिंता मत कीजिए, इस समस्या से निपटने के लिए व्हाट्सएप में कुछ शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

IP एड्रेस को सुरक्षित रखने के आसान तरीके
व्हाट्सएप में ही एक ऐसा फीचर है 'कॉल में IP एड्रेस छिपाएं', जो आपकी सुरक्षा को बढ़ा सकता है. इस फीचर को ऑन करने से आपकी वॉयस और वीडियो कॉल में आपका IP एड्रेस छिप जाता है, जिससे आपकी ऑनलाइन गतिविधियां निजी बनी रहती हैं.

  1. सबसे पहले अपना WhatsApp खोलें.
  2. फिर ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
  3. अब सेटिंग्स पर क्लिक करें.
  4. यहां आपको प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  5. फिर नीचे स्क्रॉल करें और कॉल का ऑप्शन खोजें.
  6. कॉल के अंदर आपको "प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस इन कॉल्स" का ऑप्शन मिलेगा.
  7. इसे ऑन कर दें.

इसके अलावा, एक और तरीका है जिससे आप अपनी सुरक्षा बढ़ा सकते हैं. जब भी आप व्हाट्सएप पर कोई लिंक भेजें, तो लिंक प्रीव्यू को डिसेबल कर दें. लिंक प्रीव्यू डिसेबल करने के लिए, लिंक के आगे एक स्पेस जोड़ दें. इससे वेबसाइट आपके IP एड्रेस को ट्रैक नहीं कर पाएगी.

VPNका उपयोग करें
अपनी सुरक्षा को और भी बेहतर बनाने के लिए आप VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. VPN आपके IP एड्रेस को मास्क कर देता है, जिससे वेबसाइट आपका असली IP एड्रेस नहीं देख पाती.

लिंक शोर्टनिंग सर्विस का करें इस्तेमाल
लिंक को छोटा करने वाली सर्विस जैसे bit.ly या tinyurl का इस्तेमाल करें. इनसे आपकी लिंक छोटी हो जाती है और वेबसाइट के लिए आपका IP एड्रेस ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है.

अगर आप व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका IP एड्रेस आपके कंप्यूटर के ब्राउज़र से भेजा जाता है. अगर आप ब्राउज़र के इनकॉग्निटो मोड का उपयोग करते हैं, तो यह आपके IP एड्रेस को छिपाने में मदद कर सकता है.

तो देखा आपने, व्हाट्सएप पर सुरक्षित रहने के लिए कितने आसान उपाय हैं! 'कॉल में IP एड्रेस छिपाएं' फीचर को ऑन करें, लिंक प्रीव्यू डिसेबल करें, एक VPN का इस्तेमाल करें या लिंक शॉर्टनर का इस्तेमाल करें और व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करते समय इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करें. इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं और अपने ऑनलाइन अनुभवों का आनंद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें-साइबर क्राइम के लिए वॉट्सऐप का हो रहा सबसे ज्यादा यूज, टेलीग्राम-इंस्टाग्राम भी बने स्कैमर्स की पसंद: गृह मंत्रालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details