कोरबा: कुदमुरा फॉरेस्ट रेंज में हाथी ने एक महिला को कुचल दिया. महिला अपने पति के साथ घर लौट रही थी. घटना के वक्त मृतक महिला के पति ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. महिला भागने में नाकाम रही और हाथी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. वन विभाग की ओर से महिला के पति को 25 हजार की आर्थिक मदद दी है. महिला की मौत के बाद से गांव में मातम का माहौल है. गांव वालों का कहना है कि पति पत्नी दोनों बीज लेने के लिए जा रहे थे.
हाथी ने ली महिला की जान:वन विभाग के मुताबिक महिला योदा बाई कुंवर अपने पति के साथ गिरारी गांव जा रहे थे. रास्ते में जगल का रास्ता था. पति पत्नी जब कुदमुरा वन रेंज के इलाके में पहुंचे तो अचानक से उनके सामने एक हाथी आ गया. दोनों कुछ समझ पाते उससे पहले हाथी उनके करीब पहुंच गया. पति ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचा ली. घबराहट के चलते पत्नी मौके से भाग नहीं सकी. हाथी ने महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने महिला के शव को मौके से बरामद कर लिया है.
वन विभाग ने दी आर्थिक मदद: महिला की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने पीड़ित परिवार को 25 हजार की आर्थिक मदद दी है. वन विभाग की ओर से बताया गया है कि जल्द ही प्रभावित परिवार को 5 लाख 75 हजार की बाकी आर्थिक मदद दे दी जाएगी.