मुंबई : उद्धव गुट के नेता और सांसद अरविंद सावंत द्वारा शिवसेना नेता (शिंदे गुट) शाइना एनसी को इंपोर्टेड माल बताने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी, खासकर महिलाएं. अपने बयान पर चौतरफा घिरने के बाद अरविंद सावंत ने माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि उनके 55 साल के राजनीतिक करियर में उन्होंने किसी महिला का कभी भी अपमान नहीं किया.
अरविंद सावंत ने कहा कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था, फिर भी अगर कोई भी उनके बयान को लेकर दुखी है, तो वह माफी मांगते हैं.
इसके पहले राज्य केसीएम ने कहा था, "अगर आज बाला साहेब जिंदा होते, और किसी शिव सैनिक ने अरविंद सावंत की तरह बयान दिया होता, तो वे उनका मुंह तोड़ देते. किसी भी व्यक्ति का क्रियाकलाप उसके चरित्र को दर्शाता है. महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने इसके पहले भी गुवाहाटी में महिलाओं का अपमान किया था. मुझे लग रहा है कि आने वाले चुनाव में निश्चिंत रूप से महिलाएं वोट के माध्यम से इसका जवाब देंगी और उन्हें अच्छा सबक सिखाएंगी."
एकनाथ शिंदे ने एक दिन पहले भी अरविंद सावंत के बयान को लेकर कहा था कि महाराष्ट्र की बहनें उन्हें उनका असली स्थान दिखा देंगी और उन्हें वापस घर लौटना पड़ेगा. आपको बता दें कि अरविंद सावंत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि शाइना एनसी इंपोर्टेड माल हैं, और यहां पर सिर्फ ओरिजिनल चलता है.
सावंत ने कहा था कि शाइना जिंदगी भर भाजपा में रहीं, लेकिन टिकट उन्हें शिवसेना ने दिया. शाइना मुंबादेवी सीट से शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट की ओर से चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारा है. वह सीटिंग विधायक हैं.