रायपुर:कहते हैं कि आदमी के हौसले बुलंद हो तो उसकी शारीरिक कमी का कोई असर उसके कामों में नहीं दिखता है. भले व्यक्ति दिव्यांग ही क्यों ना हो. इसका जीता जागता उदाहरण है रायपुर का दिव्य कला मेला. यहां देश के दिव्यांग छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जुटे हुए हैं. यहां वे अपने शिल्प कौशल और उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं. वे न सिर्फ खुद आत्मनिर्भर हैं बल्कि दूसरों को भी सहारा दे रहे हैं.
रायपुर में दिव्य कला मेला:राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में दिव्य कला मेला का आयोजन किया गया है. इसमें प्रदेश सहित देश भर के दिव्यांग उद्यमी और कलाकार शामिल हुए हैं. इन दिव्यांगों में कोई बोल नहीं पाता है तो कोई सुन नहीं पाते हैं. कोई चलने में असमर्थ है, तो कोई मानसिक रूप से कमजोर है. लेकिन ये सभी एक मिसाल कायम कर रहे हैं. घरेलू उत्पाद हो या फिर माटी के बर्तन या अन्य कोई अन्य चीज. ऐसी कोई चीज नहीं है जो ये नहीं बना सकते.
दिव्यांग ने इशारों से अपने हुनर को किया बयां: एक दिव्यांग शबनम शेख सुन बोल नहीं सकती हैं. शबनम ने इशारे में बताया कि कैसे आज वे अपने पैरों पर खड़ी हैं. किस तरह उन्होंने काम शुरू किया और आज कहां पहुंची है. शबनम के इशारों को फरजाना बेगम ने शब्दों में बयां किया.
"आज जो आम लोग काम नहीं कर पाए, वह हैंडीक्राफ्ट लोग करके दिखा रहे हैं. आज जो लोग बोलते हैं, रोजगार नहीं है, आज हम दिव्यांग होते हुए भी अपना रोजगार संचालित कर रहे हैं. ऐसे में जो लोग रोजगार न होने की दलील देते हैं, उन्हें अपने हाथ के हुनर का इस्तेमाल कर रोजगार हासिल करना चाहिए. पिछले दो सालों से हम ये काम करते आ रहे हैं. हमारे साथ कई दिव्यांग जुड़े हुए हैं. आज इन उत्पादों को बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं."-शबनम शेख, दिव्यांग
अलग अलग राज्यों से आए दिव्यांग: दिव्य कला मेला में आए मानसिक रूप से कमजोर दिव्यांगों ने कई प्रोडक्ट बनाए हैं. गोबर से बनी धूप और दीये को लेकर गुजरात से दिनयांग पचीगर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि ''यह उत्पाद दिव्यांगों ने तैयार किया है.'' उत्तर प्रदेश के मेरठ से आए अखिलेश ने भी खादी के उत्पादों का स्टॉल लगा रखा है. उन्होंने कहा कि, "दिव्यांगों के द्वारा यह वस्त्र तैयार किए गए हैं. मेरे पास 20-30 कारीगर हैं, जो यह कपड़े तैयार करते हैं. इससे हमारी अच्छी इनकम हो जाती है."