गुरुग्राम :लोकसभा चुनाव के लिए 5 चरणों का मतदान हो चुका है और अब छठवें चरण के लिए 25 मई को मतदान होना है. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर भी 25 मई को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में चुनाव आयोग की कोशिश है कि 25 मई के दिन ज्यादा से ज्याद लोग घरों से बाहर निकले और पोलिंग बूथ पर जाकर अपना वोट डालें.
शिखर धवन ने की अपील :लोकसभा चुनाव के अब तक हुए मतदान के दौरान कई जगहों पर कम मतदान देखने को मिला है. ऐसे में चुनाव आयोग की पूरी कोशिश है कि बचे हुए चरणों में ज्यादा से ज्यादा लोग अपना वोट डाले. इसके लिए आयोग सेलिब्रिटीज़ और क्रिकेटर्स का भी सहारा ले रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की है.
गुरुग्राम के स्टार वोटर हैं शिखर धवन :शिखर धवन ने वीडियो जारी करते हुए हरियाणा के गुरुग्राम के लोगों से 25 मई को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील करते हुए कहा है कि वे उस दिन जरूर घर से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. आपको बता दें कि शिखर धवन भी गुरुग्राम में रहते हैं और वे गुरुग्राम में स्टार वोटर भी है. इसलिए उनके मैसेज के बाद उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए घर से बाहर निकलेंगे और अपना वोट डालेंगे. गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ने उनका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर शेयर भी किया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App