दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांच राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में CBI की रेड, जानें क्या है मामला? - CENTRAL BUREAU OF INVESTIGATION

असम सरकार की सिफारिश के बाद CBI ने असम में अनियमित जमा योजनाओं से संबंधित मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है.

CBI की छापेमारी
CBI की छापेमारी (सांकेतिक तस्वीर ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 4:49 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने असम में अनियमित जमा योजनाओं के निवेशकों को कथित रूप से धोखा देने से संबंधित 41 मामलों में पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 92 स्थानों पर तलाशी ली. सीबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार असम सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआई ने असम में विभिन्न अनियमित जमा योजनाओं से संबंधित 41 मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है. मामले हाथ में लेने के बाद से ही जांच एजेंसी ने जांच में तेजी आई है और पांच राज्यों में 92 स्थानों पर नए सिरे से तलाशी ली गई है.

11 लैपटॉप जब्त किए
प्रवक्ता ने दावा किया कि इन तलाशियों में 24 मोबाइल फोन, 18 डेस्कटॉप, 7 हार्ड ड्राइव और 11 लैपटॉप जब्त किए गए हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जांच एजेंसी ने कहा, "सीबीआई ने पांच राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 92 स्थानों पर तलाशी ली और निवेशकों को धोखा देने से संबंधित 41 मामलों की जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया."

एक शख्स गिरफ्तार
जांच के दौरान सीबीआई ने उन डिपोजिटर्स की डिटेल वाले डेटाबेस का पता लगाया, जिन्हें इन अनियमित जमा योजनाओं में निवेश करने के लिए धोखा दिया गया था. एक मामले में सीबीआई ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी किया है, जो एफआईआर दर्ज होने के बाद से अधिकारियों से बचता रहा था.

सीबीआई ने कहा कि आरोपी सिलीगुड़ी में एक ठिकाने पर पाया गया, जहां से अपराध साबित करने वाले सबूत भी बरामद किए गए. इसके बाद आरोपी को स्पेशल (सीबीआई मामले) अदालत में पेश किया गया, जिसने पूछताछ और आगे की जांच के लिए सीबीआई को उसकी हिरासत दी. सीबीआई ने कहा कि इन धोखाधड़ी की गतिविधियों को उजागर करने के लिए आगे की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु के एक लॉज में मालदीव के शख्स की संदिग्ध मौत, जांच जारी

Last Updated : Nov 15, 2024, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details