नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने असम में अनियमित जमा योजनाओं के निवेशकों को कथित रूप से धोखा देने से संबंधित 41 मामलों में पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 92 स्थानों पर तलाशी ली. सीबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार असम सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआई ने असम में विभिन्न अनियमित जमा योजनाओं से संबंधित 41 मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है. मामले हाथ में लेने के बाद से ही जांच एजेंसी ने जांच में तेजी आई है और पांच राज्यों में 92 स्थानों पर नए सिरे से तलाशी ली गई है.
11 लैपटॉप जब्त किए
प्रवक्ता ने दावा किया कि इन तलाशियों में 24 मोबाइल फोन, 18 डेस्कटॉप, 7 हार्ड ड्राइव और 11 लैपटॉप जब्त किए गए हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जांच एजेंसी ने कहा, "सीबीआई ने पांच राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 92 स्थानों पर तलाशी ली और निवेशकों को धोखा देने से संबंधित 41 मामलों की जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया."