हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

आने वाली थी खुशियां...पसर गया मातम...ट्रक से बचने के दौरान पलटी कार...एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत - Car overturns in Hisar of Haryana - CAR OVERTURNS IN HISAR OF HARYANA

Car overturns in Hisar of Haryana : हरियाणा के हिसार में कार पलटने से बड़ा हादसा हो गया है. इस दौरान पंजाब के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 3 लोग हादसे में घायल हैं. बताया जा रहा है कि सभी शादी के लिए रिश्ता देखने के लिए पंजाब से हिसार के हांसी आए हुए थे और फिर वापस घर लौट रहे थे, तभी अचानक से खुशियों के बीच मातम पसर गया.

Car overturns in Hisar of Haryana 5 people from Punjab killed in accident at Delhi National Highway
एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 26, 2024, 10:27 PM IST

हिसार :हरियाणा के हिसार में दिल्ली नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर कार के पलटने से पंजाब के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग हादसे में घायल है जिनका इलाज जारी है.

कार पलटने से 5 की मौत :जानकारी के मुताबिक हिसार में दिल्ली नेशनल हाईवे पर सेक्टर 27- 28 मोड़ के पास बड़ा हादसा हुआ और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर के पास पलट गई. इस हादसे में पंजाब के मोड़ मंडी के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी पंजाब से कार में सवार होकर रिश्ते के लिए हिसार के हांसी आए थे. रास्ते में उन्होंने अपने रिश्तेदारों को भी कार में बैठाया था और फिर रिश्ते के लिए लड़के को देखने के बाद वापस पंजाब लौट रहे थे.

ट्रक से बचने के दौरान हादसा :अचानक से हाईवे पर तेज़ रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में हादसा हो गया.मृतकों में सतपाल, रवि, बग्गा सिंह, मधु और रंजीत सिंह शामिल है, जबकि घायलों में बग्गा सिंह का बेटा तरसेम, गीतू और डिंपल शामिल है. डीएसपी विजयपाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में गर्मी का 'टॉर्चर', 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान, हीटवेट का रेड अलर्ट

ये भी पढ़ें :सामने आया मिनी बस की भयानक टक्कर का वीडियो, सड़क हादसे में सात लोगों की हुई थी मौत

ये भी पढ़ें :4 जून को किसका "चमत्कार" ?...एक क्लिक में जानिए हरियाणा में कौन जीतेगा 10 लोकसभा सीटें, क्या कहते हैं वोटिंग ट्रेंड्स ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details