दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'राजनाथ सिंह ने झूठ नहीं बोला',शहीद अग्निवीर मुआवजे के मुद्दे पर बोले पूर्व वायुसेना चीफ - RKS BHADAURIA ON Agniveer Martyr - RKS BHADAURIA ON AGNIVEER MARTYR

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (3 जुलाई) को एक वीडियो संदेश जारी कर अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री पर संसद में झूठ बोलने का आरोप भी लगाया. बीजेपी नेता और पूर्व वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया ने अग्रिवीर से जुड़े मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, राजनाथ सिंह ने झूठ नहीं बोला है. इस विषय पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

Etv Bharat
पूर्व वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया और राजनाथ सिंह (ETV Bharat and ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 4, 2024, 10:27 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि, अग्रिवीर को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है. संसद में इसको लेकर काफी चर्चा हुई. अग्निवीर शहीद अजय सिंह के परिवार को 98 लाख कंपनशेसन दिए जा चुके हैं, 67 लाख और दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि फाइनल कंपनसेशन पुलिस सत्यापन और कुछ प्रोसेस के बाद दिए जाएंगे.

बीजेपी नेता और पूर्व वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया (ETV Bharat)

पूर्व वायुसेना चीफ ने कहा कि, 'भारतीय सेना के मुताबिक जल्द ही शहीद अजय सिंह के परिवार को फाइनल कंपनशेसन दिए जाएंगे. कुल 1.65 करोड़ का आर्थिक मुआवजा शहीद अजय सिंह के परिवार को दिया जाएगा. ऐसे में यह कहना गलत होगा कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो कहा है वह झूठ है.' उन्होंने कहा कि, पूरे देश की सहानुभूति शहीद और उनके परिवार के साथ है. ऐसे समय में सेनाओं को राजनीति में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने अग्रिवीर स्कीम पर कहा, 'यह यह एक बहुत सोची समझी स्कीम है, जिस पर काफी बहस के बाद अग्रिवीर स्कीम को अमल में लाया गया. किसी को अग्रिवीर स्कीम पर संदेह नहीं होना चाहिए. इस स्कीम के तहत जो ट्रैनिंग होती है और जो सैनिक तैयार होते हैं, वे सभी रेगुलर सैनिक हैं. जो युवा अग्रिवीर में आना चाहते हैं उन्हें गुमराह नहीं होना चाहिए.'

राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह को झूठा कहा था
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि, 'संसद में मैंने कहा कि सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है. जवाब में राजनाथ सिंह ने शिव जी के फोटो के सामने पूरे हिंदुस्तान को, देश की सेना को और अग्निवीरों को कंपेनसेशन के बारे में झूठ बोला. मैंने अपने भाषण में कहा था कि मेरी बात भी मत सुनिए, उनकी बात भी मत सुनिए, अग्निवीर के परिवारों की बात सुनिए.'

राहुल ने कहा, शहीद के परिवार को पैसा नहीं मिला
उन्होंने कहा था कि शहीद अजय सिंह के पिता ने मेरे और रक्षा मंत्री के भाषण सुनने के बाद कहा कि राजनाथ सिंह ने सदन में जो कहा, उसके अनुसार हमें न कोई पैसा नहीं मिला और न ही कोई मैसेज आया. राहुल गांधी ने आगे कहा कि रक्षा मंत्री ने संसद में शहीद अजय सिंह के परिवार से, सेना से और देश के युवाओं से झूठ बोला है. रक्षा मंत्री को इन सबसे माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने अपने ट्वीट की शुरुआत में लिखा, सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है!

भारतीय सेना का स्पष्टीकरण
बता दें कि, बुधवार को राहुल गांधी के बयान के बाद इंडियन आर्मी का स्पष्टीकरण सामने आ गया. भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट से पता चला है कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है. भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है. पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. अग्निवीर अजय के परिवार को 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है.'

भारतीय सेना ने कहा, 'अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लगभग 67 लाख रुपये की सहायता राशि और अन्य लाभ अभी अटका हुआ है, जिसे पुलिस सत्यापन के तुरंत बाद ही बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इस तरह से उन्हें कुल 1 करोड़ 65 लाख रुपये मिल जाएंगें." सेना का यह स्पष्टीकरण राहुल गांधी के वीडियो संदेश के कुछ घंटे के भीतर आया था.

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने कहा, ' शहीद अग्निवीरों की आर्थिक मदद पर राजनाथ सिंह ने झूठ बोला', भारतीय सेना ने दिया स्पष्टीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details