हैदराबाद :सोशल मीडिया पर रोज कई वीडियो आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसको देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. वीडियो में एक हाथी के ऊपर लोगों के साथ बाघ भी बैठा है. ये वीडियो बिहार का बताया जा रहा है और सोशल मीडिया में लोग इसे शेयर कर रहे हैं.
बाघ को रस्सी से बांधकर हाथी के ऊपर बैठाया गया है. वीडियो में ऐसा लग रहा है कि बाघ नहीं बल्कि पालतू कुत्ता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी के ऊपर दो लोग बैठे हुए हैं. इनमें से एक व्यक्ति भीड़ को नियंत्रित कर रहा, जबकि दूसरा अपनी वाहवाही के लिए कभी बाघ के कान को पकड़ रहा है तो कभी उसके कानों को ही जोर से मरोड़ दे रहा है. हालांकि इस दौरान बाघ कोई रिएक्शन नहीं दे रहा है, बल्कि शांत है.