बेंगलुरु : कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु शहर के बाहर एक फॉर्म हाउस में रविवार (19 मई) की रात हुई रेव पार्टी मामले बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पार्टी से गिरफ्तार किए गए 103 लोगों में से 86 लोगों के ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने बताया कि पार्टी में शामिल एक तेलुगु एक्ट्रेस के ब्लड सैंपल से प्रूव हुआ है कि उसने भी ड्रग्स लिया था.
आरोप था कि इस रेव पार्टी में शामिल हुए ज्यादातर लोगों ने ड्रग्स लिया था. जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों के खून के नमूने इकट्ठा किए और उन्हें जांच के लिए भेजा दिया. अब नारकोटिक्स टीम ने दावा किया है कि 86 लोग समेत तेलुगु एक्ट्रेस के ब्लड सैंपल में ड्रग्स की पुष्टी हुई है.
इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि 103 लोगों में से 86 लोगों के रक्त परीक्षण में नशीली दवाओं के उपयोग के लिए सकारात्मक पाया गया है. 73 में से 59 पुरुषों की ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. साथ ही 30 में से 27 युवतियों की ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पार्टी में शामिल हुई टॉलीवुड एक्ट्रेस की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है. रिपोर्ट में नशीली दवाओं के सेवन की पुष्टि हुई है.