छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर बासागुड़ा ट्रिपल मर्डर केस नक्सली घटना, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की पुष्टि, मृतकों के परिवार वालों से की मुलाकात - Basaguda triple murder - BASAGUDA TRIPLE MURDER

बीजापुर के बासागुड़ा में तीन ग्रामीणों की होली के दिन निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस केस में खुलासा हुआ है कि यह नक्सली हमला था. नक्सलियों ने धारदार हथियार से वार कर तीनों को मौत के घाट उतारा. इस बात की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है.

BASAGUDA TRIPLE MURDER
बस्तर आईजी सुंदरराज पी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 26, 2024, 11:23 PM IST

ग्रामीणों से मिले बस्तर आईजी और बीजापुर कलेक्टर

बीजापुर: बीजापुर के बासागुड़ा में होली के दिन तीन लोगों की नृशंष हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसे नक्सली हमला बताया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर अनुराग पांडेय ने मंगलवार को बीजापुर के बासागुड़ा का दौरा किया. इस दौरान सभी अधिकारियों ने इसे नक्सली हमला करार दिया.

बासागुड़ा का आईजी और जिला प्रशासन ने किया दौरा: मंगलवार को बस्तर आईजी सुंदरराज पी और बीजापुर जिला प्रशासन के तमाम लोग बासागुड़ा पहुंचे. इस नक्सली हमले में मारे गए परिवार के लोगों से उन्होंने मुलाकात की. दुख की घड़ी में अधिकारियों ने परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया और जिम्मेदार लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का वादा किया.

मृतकों के परिजनों को मिलेगी सहायता राशि: बस्तर आईजी ने कहा कि शासन की तरफ से मिलने वाली आर्थिक सहायता और मदद मृतकों के परिजनों को दी जाएगी. इस दौरान सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों से संपर्क कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बीजापुर में होलिका दहन से लेकर होली के दिन तक दो दिनों तक खूनी खेल खेला गया. पहले दीपक दुर्गम पर नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने हमला किया और फिर होली के दिन बासागुड़ा में चंद्रैया मोडियाम, अशोक भंडारी और कारम रमेश की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई

बस्तर आईजी और बीजापुर कलेक्टर ने ईटीवी भारत से इस हमले में लंबी चर्चा की, उन्होंने ये बातें कही

  1. बासागुड़ा की घटना से माओवादियों को घिनौना चेहरा सामने आया
  2. होली खेल रहे तीन निर्दोष लोगों की हत्या माओवादियों ने की
  3. साल 2024 में अब तक 7 लोगों की हत्या नक्सलियों ने की है
  4. गांव वालों में डर पैदा करने के लिए नक्सलियों ने ऐसा किया
  5. अधिकारियों ने नक्सलियों से सरेंडर की अपील की
  6. बीजापुर के अंदरूनी क्षेत्रों में नए सुरक्षा कैंप खुलने से विकास का रास्ता खुला है
  7. बीजापुर के ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो रहा है

बीजापुर में खूनी वारदात, अज्ञात हमलावरों ने ग्रामीणों पर कुल्हाड़ी से किया हमला, तीन लोगों की मौत, नक्सली वारदात की आशंका

बीजापुर में डीआरजी जवान को मारी गोली, नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने दिया वारदात को अंजाम

बीजापुर के गगनपल्ली में पकड़े गए दो हार्डकोर नक्सली, विस्फोटकों का जखीरा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details