श्रीनगर: बांग्लादेश में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन ने कश्मीर में अभिभावकों को परेशान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, इस हिंसक प्रदर्शन में अबतक 39 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है. इस घटना को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों और एक छात्र संघ ने कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार से आग्रह किया है.
बता दें, भारत के जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों से हर साल सैकड़ों छात्र मेडिकल कोर्स, खासकर एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए बांग्लादेश जाते हैं. क्योंकि, वहां मेडिकल डिग्री लेना भारत और अन्य देशों की तुलना में काफी सस्ती है. देश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारत में उन छात्रों के माता-पिता काफी डरे हुए और परेशान हैं, जिनके बच्चे वहां पढ़ाई के सिलसिले में रह रहे हैं.
इस हिंसक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि बांग्लादेश हिंसा ने उन अभिभावकों को परेशान कर दिया है जिनके बच्चे पड़ोसी देश में पढ़ रहे हैं. मुफ्ती ने इस बाबत आगे पोस्ट में कहा कि बांग्लादेश में विरोध और अशांति फैल रही है, मैं @DrSJaishankar से आग्रह करती हूं कि वे तत्काल हस्तक्षेप करें और बांग्लादेश में हजारों कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किए जाने से उनके अभिभावकों की परेशानी और बढ़ गई है. उन्हें घर वापस लाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए.