बलौदाबाजार: कलेक्टर और एसपी दफ्तर में हुई तोड़फोड़ और आगजनी के मामले में पुलिस ने अबतक 132 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रशासन की टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. वहीं बलौदाबाजार में हालात अब पूरी तरह से सामान्य हो चुके हैं. कलेक्टर और एसपी भी लगातार बैठकें कर अफसरों को अहम दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को एक बार फिर कलेक्टर और एसपी ने बैठक की. बैठक में नगरीय निकायों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. चर्चा में शांति और कानून व्यवस्था को लेकर गहन मंथन हुआ.
बलौदाबाजार में आगजनी और तोड़फोड़ करने के आरोप में अब तक 132 गिरफ्तार - Balodabazar Arson case
बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट और एसपी दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी करने के आरोप में अबतक 132 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. शांति व्यवस्था और आम जनजीवन पूरी तरह से पटरी पर लौट आया है. प्रशासन की टीम लगातार बैठकों के जरिए हालात पर नजर बनाए हुए है. इसी कड़ी में एक बार फिर एसपी और कलेक्टर ने अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में धारा 144 को लेकर चर्चा हुई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 16, 2024, 2:29 PM IST
कलेक्टर और एसपी ने की बैठक: बलौदाबाजार में 10 जून से 16 जून तक के लिए धारा 144 लागू है. बैठक में अफसरों ने वर्तमान हालात को देखते हुए धारा 144 अगले दस दिनों तक बढ़ाने की बात कही है. बैठक में बलौदाबाजार, पलारी, भाटापारा, टुंडा, लवन नगरपालिका, नगर पंचायत और चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि शामिल हुए.
सोशल मीडिया पर जारी रहेगी निगरानी: बैठक में ये भी कहा गया कि सोशल मीडिया पर होने वाले पोस्ट को लेकर भी सतर्क रहने की जरुरत है. जांच समिति सोशल मीडिया पर होने वाले पोस्टों की निगरानी रखेगी. कलेक्टर और एसपी ने पेट्रोल पंप के संचालकों के साथ भी चर्चा की. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि खुले और छोटे डब्बों में पेट्रोल नहीं देना है. किसानों को पेट्रोल देने में छूट जारी रहेगी लेकिन इसके लिए उनको अपना आधार कार्ड दिखाना होगा. पंप मालिक उसकी जानकारी रखेंगे. पेट्रोल पंपों पर हाई क्वालिटी के कैमरे लगाने होंगे. तीन महीने का डेटा भी सीसीटीवी का रखना अनिवार्य होगा.