गोरखपुर :जिले के पिपराइच इलाके से गुरुवार की शाम एक युवक को एटीएस ने पाकिस्तानी कनेक्शन होने की आशंका में उठा लिया. स्थानीय थाने में 4 घंटे तक पूछताछ करने के बाद टीम युवक को अपने साथ लेकर लखनऊ चली गई. पकड़ा गया युवक मर्चेंट नेवी में काम करता है. उसके खाते के जरिए पाकिस्तानी एजेंट से लेनदेन हुआ है. युवक गोवा में काम करता है. चार महीने पहले ही वह गांव आया था. उसका खेत फोरलेन की जद में आ गया है. वह इसका मुआवजा लेने के प्रयास में जुटा था. इस दौरान एटीएस ने उसे गांव से उठा लिया.
पकड़े गए युवक की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. पिछले चार माह से वह अपने घर पर ही था. गुरुवार की शाम 5 बजे के करीब एटीएस की टीम पिपराइच थाना पहुंची. इसके बाद संबंधित युवक के गांव पहुंची. वहां से उसे घर से उठा लिया. परिवार को टीम ने बताया कि साइबर ठगी के एक मामले में पूछताछ करनी है, थोड़ी देर में छोड़ देंगे. इसमे बाद थाने में लाकर करीब 4 घंटे तक पूछताछ की.
बताया जा रहा है कि युवक पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था. उसके बैंक खाते में रुपयों की लेनदेन हो रही थी. एटीएस की टीम ने परिजनों का मोबाइल नंबर भी लिया है. युवक को उठाए जाने पर परिवार और रिश्तेदार पिपराइच थाने पहुंच गए. इस दौरान पूछताछ में एटीएस का युवक पर शक और गहरा गया. इसके बाद एटीएस उसे अपने साथ लेकर लखनऊ चली गई.