कलबुर्गी :कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में 24 घंटे में दो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की हत्या के मामले सामने आए हैं. पहली घटना गुरुवार दोपहर में घटित हुई, जबकि दूसरी देर रात की है. बता दें, मृतक बीजेपी सांसद उमेश जाधव का करीबी समर्थक बताया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि बीएसएनएल सलाहकार समिति के सदस्य गिरीश चक्र (उम्र 31 साल) की अफजलापुर तालुक के सागानुर गांव के एक खेत में बेरहमी से हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई. हाल ही में 14 फरवरी को गिरीश चक्र को बीएसएनएल कालाबुरागी डिवीजन की टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था. गिरीश को उसके दोस्तों ने शराब पार्टी के नाम पर सागनूर गांव के खेत में बुलाया था. हालांकि, आशंका है कि दोस्तों ने ही आधी रात को उसकी आंखों में पहले मिर्च पाउडर फेंका फिर उसके बाद उसकी हत्या कर दी. गिरीश चक्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक यह मामला देवला गणगापुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुआ. डीएसपी मोहम्मद शरीफ रौतार और सीपीआई चेन्नई हिरेमथ सहित पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया. डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच शुरू कर दी है.