छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, सरेंडर नक्सलियों से करेंगे बातचीत - AMIT SHAH CHHATTISGARH VISIT

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 दिसंबर से तीन दिनों के लिए छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे.

Amit Shah Chhattisgarh visit
अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2024, 10:19 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे. बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.

अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री साय : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अमित शाह को बताया कि राज्य के बस्तर और कोंडागांव जिले, जो कभी नक्सलियों से प्रभावित थे, पूरी तरह से उग्रवादियों से मुक्त हो गए हैं और अन्य क्षेत्रों से उन्हें खत्म करने के लिए अभियान जारी हैं.

सुरक्षा समीक्षा बैठक की करेंगे अध्यक्षता : सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री 14-16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह रायपुर में सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. शाह रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रेसिडेंट कलर अवार्ड भी प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि वह जगदलपुर भी जाएंगे, जहां वह आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों, स्थानीय लोगों और बुद्धिजीवियों से बातचीत करेंगे.

बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में होंगे शामिल : अमित शाह बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भी शामिल होंगे और वामपंथी उग्रवाद के पीड़ितों के परिवारों से मिलने के अलावा जगदलपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. अमित शाह सुरक्षा कैंपों का दौरा करेंगे और वहां सुरक्षा बलों के जवानों के साथ दोपहर का भोजन करने के अलावा विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे.

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से की चर्चा : बुधवार की बैठक के दौरान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री को नक्सल विरोधी अभियानों में राज्य की हालिया उपलब्धियों और बस्तर क्षेत्र में चल रही विकास पहलों के बारे में जानकारी दी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बताया है कि राज्य सरकार और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से इन जिलों में माओवादी नेटवर्क और उनकी विभिन्न शाखाओं का सफाया हो गया है.

लंबे समय से नक्सल मुक्त इलाकों में कोई नक्सल संबंधी घटना सामने नहीं आई है. सफलता न केवल सुरक्षा बलों के निरंतर अभियानों के कारण है, बल्कि सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य सुविधाओं और रोजगार पहल जैसी विकासात्मक परियोजनाओं के कारण भी है, जिन्होंने स्थानीय लोगों का विश्वास हासिल किया है : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

प्रभावित परिवारों का पुनर्वास प्राथमिकता : साय ने कहा कि अन्य नक्सल प्रभावित जिलों में ऑपरेशन जारी है, जिसका लक्ष्य उन्हें जल्द ही नक्सल मुक्त बनाना है. राज्य सरकार आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों और नक्सली हिंसा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को भी प्राथमिकता दे रही है.

(स्त्रोत - पीटीआई)

अबूझमाड़ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को दी श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर भेजा गया गृहग्राम
छात्रावास के टॉयलेट में रहकर पढ़ रहे छात्र, कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, मंत्री बोले वीडियो बनाने वाले पर होगी कार्रवाई
धमतरी में छात्र ने शिक्षकों पर किया चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details