भंडारा (महाराष्ट्र):केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भंडारा जिले के साकोली में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर लोगों में भ्रम फैला रही है कि अगर भाजपा 400 सीटें जीतेगी तो आरक्षण खत्म हो जाएगा. लेकिन सच्चाई इसके उलट है. भाजपा के पास दोनों कार्यकाल में पूर्ण बहुमत था, लेकिन हमने पूर्ण बहुमत का इस्तेमाल आरक्षण करने के लिए नहीं, बल्कि अनुच्छेद 370 और तीन तलाक को खत्म करने के लिए किया.
उन्होंने लोगों का आश्वासन दिया कि जब तक भाजपा राजनीति में है, तब तक आरक्षण खत्म नहीं किया जाएगा और न ही हम किसी को भी इसे खत्म करने देंगे. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार जीत दिलाने के लिए जनता का एक-एक वोट जरूरी है.
पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां पार्टी सांसद सुनील मेंढे के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए थे. जिन्हें भाजपा ने भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र से दोबारा मैदान में उतारा है.
अमित शाह ने कांग्रेस के गरीबी मिटाने वादे पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी गरीबी मिटाने का वादा किया था, लेकिन देश में कुछ नहीं बदला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ गरीबी खत्म करने का वादा करती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाल कर ऐसा कर दिखाया है. शाह ने मोदी सरकार की पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियों का बखान किया. साथ ही लोगों से लोकसभा चुनाव में भाजपा को 400 से ज्यादा सीटें जिताने की अपील भी की.
कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर को हराने की कोशिशें कीं...
गृह मंत्री शाह ने आरोप लगाया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने भारत को दुनिया का सबसे न्यायपूर्ण संविधान दिया, जिसमें सभी के लिए समान अधिकार है. आज कांग्रेस बाबा साहेब के नाम पर घर-घर जाकर वोट मांग रही है, लेकिन इसी कांग्रेस ने वर्ष 1954 में बाबा साहेब के खिलाफ मोर्चा खड़ाकर उन्हें हराने की पूरी कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच दशक तक शासन करने के बावजूद बाबा साहेब को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया, जबकि भाजपा ने भीमराव अंबेडकर से जुड़े पांच तीर्थ स्थलों का सम्मान करते हुए उन्हें हमेशा के लिए अमर कर दिया.
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार को उतारा