मुंबई: पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की हत्या के मामले में पुलिस ने मेहुल और रोहित साहू उर्फ रावण को हिरासत में लिया है. पुलिस को शक है कि हत्या से पहले मेहुल ने अभिषेक घोसालकर के ऑफिस के बाहर रेकी की थी. पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की हत्या के मामले में पुलिस अब तेजी से कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने आज सुबह मेहुल को हिरासत में लिया. उन्हें आरोपी मौरिस नरोना का कट्टर समर्थक माना जाता है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि हत्या से पहले उसने अभिषेक घोसालकर के ऑफिस के बाहर रेकी की थी. एमएचबी पुलिस ने मेहुल के साथ रोहित साहू उर्फ रावण को भी हिरासत में लिया है.
बता दें कि गुरुवार को मुंबई स्थित दहिसर में पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर को गोली मार दी. इसमें अभिषेक की मौत हो गई. ठाकरे समूह के नेता विनोद घोसालकर के बेटे और मुंबई के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर को उस समय गोली मार दी गई जब फेसबुक लाइव चल रहा था. इसमें अभिषेक घोसालकर की मौत हो गई. उन्हें मॉरिस नोरोन्हा नाम के शख्स ने गोली मारी थी. इसके बाद मॉरिस ने खुद को भी गोली मार ली. इसमें मॉरिस की भी मौत हो गई.