चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को चंडीगढ़ में कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा दिल्ली और पंजाब से सटा है. दिल्ली और पंजाब दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है. जैसा विकास दोनों राज्यों में किया. वैसा विकास हम हरियाणा में करेंगे.
हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा के लोग हमसे पूछते हैं कि आप हरियाणा क्यों नहीं आते? हरियाणा के लोगों ने सभी पार्टियों को मौका दे कर देख लिया, लेकिन किसी ने हरियाणा के लोगों के साथ न्याय नहीं किया. पंजाब दिल्ली और हरियाणा की संस्कृति मिलती. कुछ लोगों को दिल्ली के काम पता हैं. कुछ को पंजाब के काम पता हैं. जैसे ऐतिहासिक काम दिल्ली और पंजाब में हुए हैं. ऐसी ही काम हरियाणा में करेंगे.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान: पंजाब के सीएम ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी एक महत्वपूर्ण पार्टी बन चुकी है. जब हमने गुजरात में 14 प्रतिशत वोट हासिल किए, तब से हम आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पार्टी बने. हमारी 2 राज्यों में सरकार है. गुजरात और गोवा में हमारे विधायक हैं. अब हरियाणा विधानसभा चुनाव आ रहे हैं. जिसे हम पूरी शक्ति से लड़ेंगे. केजरीवाल भी हरियाणा से हैं.
बीजेपी पर साधा निशाना: बीजेपी पर निशाना साधते हुए पंजाब के सीएम ने कहा "पीएम मोदी कहते हैं कि 10 साल भाजपा की डबल इंजन की सरकार है. 10 साल में इस सरकार ने हरियाणा को क्या दिया? हरियाणा फिरौती का गढ़ बन गया है. सड़कों पर लाठियां चल रही हैं. किसानों को रौंदा गया. हरियाणा में बहुत से घर शहीदों के मिल जाएंगे और आप अग्निपथ योजना लेकर आ रहे हो? 4 साल की ठेके की नौकरी दे रहे हो? अग्निपथ योजना वापस होनी चाहिए. किसानों और बेरोजगारी का मुद्दा हरियाणा में बहुत बड़ा है."