दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'ऐसा देश है मेरा...' जिस लाल चौक पर कभी गूंजती थीं गोलियां, आज देशभक्ति के गानों पर झूम रहे युवा - REPUBLIC DAY CELEBRATION

कभी अशांत रहने वाला कश्मीर का लाल चौक, आज लहराते तिरंगे और जगमगाती रोशनी से सराबोर है.

REPUBLIC DAY CELEBRATION
श्रीनगर लाल चौक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2025, 11:22 AM IST

श्रीनगर: आज, 26 जनवरी 2025 को, देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है, बच्चे हों या बुजुर्ग, हर कोई इस जश्न में डूबा हुआ है. इस अवसर पर देश भर से कई मनमोहक तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी बीच, श्रीनगर के लाल चौक से एक ऐसी ही दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां युवाओं को देशभक्ति के गानों पर झूमते और नाचते हुए देखा गया।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में युवक शाहरुख खान की फिल्म 'वीर-ज़ारा' के लोकप्रिय गीत 'ऐसा देश है मेरा' पर थिरकते हुए और खुशी मनाते हुए नज़र आ रहे हैं. यह दृश्य लाल चौक के माहौल में एक नई ऊर्जा और उत्साह भर रहा है.

तिरंगे के रंग में रंगा लाल चौक
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक पर्यटक, अरुण कुमार ने भी अपना उत्साह दिखाया. उन्होंने अपने शरीर पर तिरंगा पेंट किया और श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं 2022 से यहां आ रहा हूं और मुझे यहां बहुत प्यार मिलता है. माहौल बहुत अच्छा है. जम्मू-कश्मीर विकास की ओर बढ़ रहा है. मैं लोगों से अपील करूंगा कि जम्मू-कश्मीर आइए."

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भी लाल चौक को तिरंगे से सजाया गया था. लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. अरुण कुमार ने यह भी बताया कि वे हर साल इसी तरह लाल चौक पर आते हैं और उन्होंने देखा है कि हर वर्ष यहां लोगों का प्यार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा, "हम पहले सुनते थे कि यहां कुछ अलग माहौल बन जाता था, लेकिन काफी सालों से यहां स्नेह और शांति से देशभक्ति के त्योहार मनाए जा रहे हैं."

यह भी पढ़ें-वाघा बॉर्डर पर फहराया गया तिरंगा बांटी गई मिठाई, देश भर में गणतंत्र दिवस की धूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details