नई दिल्ली: भारत में इस समय गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड करने की जानकारी सामने आई थी, जो भारत में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है. हालांकि, मौसम विभाग ने इसका खंडन किया है. विभाग का कहना है कि इस पर संदेह बना हुआ है और मामले की जांच चल रही है.
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. दिल्ली में 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान बहुत कम होने की संभावना है. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भी कहा था कि वह किसी भी संभावित त्रुटि के लिए क्षेत्र के मौसम विज्ञान केंद्र के सेंसर और आंकड़ों की जांच कर रहा है.
हालांकि, पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रही है, दिल्ली के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में भी तापमान 50 के करीब पहुंच गया है. चलिए अब आपको इस समय देश के सबसे गर्म क्षेत्रों के बारे में बताते हैं. इन शहरों में आसमान से आग बरस रही है.
मुंगेशपुर सबसे गर्म इलाका
दिल्ली के मुंगेशपुर ने 29 मई 2024 को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह वही इलाका है, जहां 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. फिलहाल यह देश के सबसे गर्म स्थानों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया है.