तुंगेश्वर में 14 साल बाद चौसठ मेले का आयोजन, मां नंदा की डोली कुरुड़ हुई रवाना
🎬 Watch Now: Feature Video
चमोली जिले के तुंगेश्वर में करीब 14 सालों के बाद चौसठ मेले का आयोजन हुआ. इस मेले में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. इससे पहले सिद्धपीठ देवराड़ा में 6 माह के प्रवास के बाद बधाण की नंदा भगवती की उत्सव डोली गर्भगृह से बाहर निकली. इसके बाद डोली सिद्धपीठ कुरुड़ नंदानगर के लिए रवाना हुई. इस दौरान तुंगेश्वर स्थित काली शक्तिपीठ में पश्वों पर देवता के अवतरण के साथ ही चौसठ मेले का आयोजन किया गया. वहीं, इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेले में लोकगायक सौरभ मैठाणी के भजनों और लोक गायिका हेमा नेगी करासी के गीतों पर ग्रामीण जमकर झूमे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST