ETV Bharat / state

होली खेलकर नहाने गए दो युवक भागीरथी नदी में डूबे, दोनों के शव बरामद - उत्तरकाशी में नदी में युवक डूबे

होली के दिन उत्तरकाशी जनपद में दो अलग-अलग जगहों पर दो युवक नदी में डूब गए. बताया जा रहा है कि युवक होली खेलने के बाद नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान वे नदी के तेज बहाव में बह गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, आइटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया.

Bhagirathi River Uttarkashi
Bhagirathi River Uttarkashi
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 12:42 PM IST

उत्तरकाशी: भागीरथी नदी में होली के दिन अलग-अलग जगह दो युवक नदी में डूब गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया. जिसमें एक युवक का शव देर रात बरामद कर लिया गया था, जबकि दूसरे युवक का शव आज बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक होली के बाद गंगा भागीरथी में अलग-अलग जगह पर नहाने गए थे, जहां वह नदी में डूब गए.

आपदा कंटोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के अठाली गांव निवासी अजय गुसांई (23) पुत्र भगवान सिंह बीते दिन होली खेलने के बाद भागीरथी नदी में नहाने गया. इसी दौरान युवक का अचानक पैर फिसल गया. जिसके बाद वह नदी में डूब गया. वहीं, दूसरी घटना इंद्रावती नदी में मानपुर किशनपुर गेंडा पुल के पास हुई. यहां एक युवक नदी में डूब गया. युवक की पहचान राजा (24) ग्राम धराली हाल बड़ेथी निवासी के रूप में हुई. वहीं काफी खोजबीन के बाद दोनों का शव बरामद कर लिया गया है.

पढ़ें: अलकनंदा नदी में बहे राजस्थान के छात्र का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि दोनों घटना होली के दिन की है. जहां दोनों युवक गंगा भागीरथी नदी में नहाने गए थे. नहाते समय दोनों का पैर फिसलने से वह नदी में डूब गए. वहीं रेस्क्यू टीम ने दोनों युवकों का शव बरामद कर लिया है.

उत्तरकाशी: भागीरथी नदी में होली के दिन अलग-अलग जगह दो युवक नदी में डूब गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया. जिसमें एक युवक का शव देर रात बरामद कर लिया गया था, जबकि दूसरे युवक का शव आज बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक होली के बाद गंगा भागीरथी में अलग-अलग जगह पर नहाने गए थे, जहां वह नदी में डूब गए.

आपदा कंटोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के अठाली गांव निवासी अजय गुसांई (23) पुत्र भगवान सिंह बीते दिन होली खेलने के बाद भागीरथी नदी में नहाने गया. इसी दौरान युवक का अचानक पैर फिसल गया. जिसके बाद वह नदी में डूब गया. वहीं, दूसरी घटना इंद्रावती नदी में मानपुर किशनपुर गेंडा पुल के पास हुई. यहां एक युवक नदी में डूब गया. युवक की पहचान राजा (24) ग्राम धराली हाल बड़ेथी निवासी के रूप में हुई. वहीं काफी खोजबीन के बाद दोनों का शव बरामद कर लिया गया है.

पढ़ें: अलकनंदा नदी में बहे राजस्थान के छात्र का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि दोनों घटना होली के दिन की है. जहां दोनों युवक गंगा भागीरथी नदी में नहाने गए थे. नहाते समय दोनों का पैर फिसलने से वह नदी में डूब गए. वहीं रेस्क्यू टीम ने दोनों युवकों का शव बरामद कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.