उत्तरकाशीः उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता है, यहां कोने-कोने में देवी-देवताओं का वास है. यहां पर विराजमान आस्था के केंद्र इस पावन धरा को अपनी अलग पहचान देते हैं. इसी वजह से आज भी देवताओं की आराधना पर उनके पश्वों पर देवता अवतरित होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. गंगा-यमुना के मायका कहे जाने वाले खरसाली और मुखबा गांव में सोमेश्वर देवता, ग्रामीणों के आराध्य देव हैं. जो किसी विशेष अवसर अपने पश्वा पर अवतरित होते हैं. इतना ही नहीं ये पश्वा तेज धार की डांगरियों (छोटी कुल्हाड़ियों) पर नंगे पांव चलते हैं. जो अपने आप में बेहद अंचभित और अनूठा होता है.
उत्तरकाशी जिला गंगा-यमुना, देवी-देवताओं और अपने विशेष संस्कृति के पहचाना जाता है. यहां आज भी ऐसे चमत्कार देखने को मिलते हैं जो कि आज के तकनीकी युग में भी देवभूमि शब्द को सार्थक करती है. आज भी देवताओं की आराधना पर उनके पश्वों पर देवता अवतरित होते हैं. यहां पर हर देवता को बुलाने की विधि भी अपने आप में अनोखी होती है. ऐसे ही एक देवता सोमेश्वर देवता हैं, जो हिमाचल के किन्नौर समेत उत्तरकाशी के सभी ब्लॉकों के सैकड़ों गांवों में पूजा जाता है. इनका आसन तेज धार की डांगरियों पर सीटियों के साथ लगता है.
ये भी पढ़ेंः खराब मौसम ने रोका 'महाराज' का रास्ता, वीडियो कॉल से लगाई मंदिर में हाजिरी
इसी कड़ी में खरसाली गांव में 12 गांव के गीठ पट्टी की ओर से सोमेश्वर देवता के नवनिर्मित मंदिर में सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत पांचवें दिन भगवान सोमेश्वर देवता का आसन लगाया गया. इस दौरान मां यमुना का प्रवास खरसाली गांव सीटियों के साथ गूंज उठा. देखते ही देखते पश्वा पर सोमेश्वर देवता अवतरित हुए और उसके बाद गांव के युवा अपने हाथों में तेज धार की डांगरियों (छोटी कुल्हाड़ियों) पर नंगे पांव चलने लगे. जो अपने आप में काफी अलग था. आस्था और श्रद्धा ही जो पश्वा के पैरों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है.
देवता के पश्वा डांगरियों पर चलते-चलते ग्रामीणों को मनोकामना के अनुसार उन्हें आशीर्वाद भी देते हैं. पंडित मदन मोहन शास्त्री का कहना है कि भगवान सोमेश्वर एक बकरी वाले थे. वो कश्मीर से हिमाचल होते हुए उत्तरकाशी आए थे. शास्त्री के अनुसार सोमेश्वर भी पांडव कालीन के थे. इसलिए उनके पास काफी शक्तियां थी. वो आज भी पश्वों पर अवतरित होकर ग्रामीणों की दुःख दूर करते हैं. साथ ही सभी प्रकार की मुसीबतों से भी बचाते हैं.