ETV Bharat / state

उत्तरकाशीः बर्फबारी में फंसे आईटीआई के सात छात्र

आईटीआई बड़कोट के सात छात्रों के राड़ी टॉप के आस-पास बर्फबारी में फंस गए. जिला प्रशासन और आपदा परिचालन केंद्र में हड़कंप मच गया.

seven students trapped in snowfall
सात छात्र बर्फ में फंसे
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:56 PM IST

उत्तरकाशी: जिला प्रशासन और आपदा परिचालन केंद्र में आईटीआई बड़कोट के सात छात्रों के राड़ी टॉप के आस-पास बर्फ में फंसने से हड़कंप मच गया. साथ ही बर्फ की ठंड के कारण एक छात्र की तबीयत भी बिगड़ गई. लापता छात्रों की सूचना मिलने पर बड़कोट से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार रेस्क्यू टीम लापता छात्रों तक पहुंची और छात्रों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कार्रवाई अभी चल रही है.

seven students trapped in snowfall
सात छात्र बर्फ में फंसे

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को आईटीआई बड़कोट के सात छात्र दीपक, शुभम, प्रह्लाद, अनुज, विशाल, सूरज और राजन कॉलेज का अवकाश होने बाद अपने घर की ओर जा रहे थे. बर्फबारी के कारण गाड़ी न मिलने के चलते सातों छात्र पैदल ही घर के लिए निकल पड़े. पोल गांव और राड़ी टॉप के बीच शॉर्टकट के कारण वे रास्ता भटक गए और जंगल में फंस गए.

यह भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामला, CBI कोर्ट में पेश हुए सीएम जगन मोहन रेड्डी

किसी प्रकार एक छात्र दीपक ने अपने कॉलेज के प्रधानाचार्य से संपर्क साधा और मदद की गुहार लगाई. इसके बाद प्रधानाचार्य ने मामले की सूचना पुलिस टीम को दी. सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम छात्रों के रेस्क्यू के लिए रवाना हुई. आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस रास्ता भटक चुके छात्रों तक पहुंच गई है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार छात्रों को सुरक्षित बड़कोट पहुंचाने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

उत्तरकाशी: जिला प्रशासन और आपदा परिचालन केंद्र में आईटीआई बड़कोट के सात छात्रों के राड़ी टॉप के आस-पास बर्फ में फंसने से हड़कंप मच गया. साथ ही बर्फ की ठंड के कारण एक छात्र की तबीयत भी बिगड़ गई. लापता छात्रों की सूचना मिलने पर बड़कोट से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार रेस्क्यू टीम लापता छात्रों तक पहुंची और छात्रों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कार्रवाई अभी चल रही है.

seven students trapped in snowfall
सात छात्र बर्फ में फंसे

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को आईटीआई बड़कोट के सात छात्र दीपक, शुभम, प्रह्लाद, अनुज, विशाल, सूरज और राजन कॉलेज का अवकाश होने बाद अपने घर की ओर जा रहे थे. बर्फबारी के कारण गाड़ी न मिलने के चलते सातों छात्र पैदल ही घर के लिए निकल पड़े. पोल गांव और राड़ी टॉप के बीच शॉर्टकट के कारण वे रास्ता भटक गए और जंगल में फंस गए.

यह भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामला, CBI कोर्ट में पेश हुए सीएम जगन मोहन रेड्डी

किसी प्रकार एक छात्र दीपक ने अपने कॉलेज के प्रधानाचार्य से संपर्क साधा और मदद की गुहार लगाई. इसके बाद प्रधानाचार्य ने मामले की सूचना पुलिस टीम को दी. सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम छात्रों के रेस्क्यू के लिए रवाना हुई. आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस रास्ता भटक चुके छात्रों तक पहुंच गई है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार छात्रों को सुरक्षित बड़कोट पहुंचाने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Intro:उत्तरकाशी। जिला प्रशासन और आपदा परीचालन केंद्र में उस समय हड़कम्प मच गया। जब आईटीआई बड़कोट के सात छात्रों के राड़ी टॉप के आसपास बर्फ में फंसे होने की सूचना मिली। साथ ही एक छात्र की तबियत भी बर्फ की ठंड के कारण बिगड़ गई। लापता छात्रों की सूचना मिलने पर बड़कोट से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। आपदा प्रबधन विभाग के अनुसार रेस्क्यू टीम लापता छात्रों तक पहुंच गई हैं और छात्रों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कार्यवाही चल रही है। Body:वीओ-1, जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को आईटीआई बड़कोट के सात छात्र दीपक,शुभम,प्रह्लाद,अनुज,विशाल,सूरज और राजन कॉलेज का अवकाश होने के चलते अपने घर के लिए रवाना हुए। बर्फबारी के कारण गाड़ी न मिलने के कारण सातों छात्र पैदल ही घर के लिए निकल पड़े। पोल गांव और राड़ी टॉप के बीच शॉर्टकर्ट के कारण वह रास्ता भटक गए और जंगल मे फंस गए। किसी प्रकार एक छात्र दीपक ने अपने कॉलेज के प्रधानाचार्य से सम्पर्क साधा और मदद की गुहार लगाई। Conclusion:वीओ-2, जिसकी सूचना प्रधानाचार्य ने पुलिस को दी। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस छात्रों के रेस्क्यू के लिए रवाना हुई। आपदा प्रबधंन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस रास्ता भटक चुके छात्रों तक पहुंच गई है और छात्रों को सुरक्षित बड़कोट पहुचाने के लिए कार्यवाही की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.