उत्तरकाशी: मानसून शुरू होते ही स्थानीय लोग और यात्रियों की मुसीबत कम होने के नाम नहीं ले रही है. बारिश के कारण शनिवार को जहां यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट में बंद रहा. वहीं, पालिगाड़ नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण उसमें जेसीबी फंस गई. शनिवार दोपहर बाद जिले की यमुना घाटी में जमकर बारिश हुई. जिससे यमुनोत्री हाइवे पर डाबरकोट एक घंटे तक बंद रहा. वहीं, दूसरी और यमुनोत्री हाइवे पर पालिगाड़ नदी में उफान आने के कारण नदी के बीचों-बीच एक जेसीबी फंस गई.
मानसून के दस्तक देते ही जनपदवासियों और यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. यमुनोत्री हाईवे पर स्थित पालिगाड़ एक बार फिर उफान पर आ गई, जिस कारण एक जेसीबी नदी के बीचों बीच फंस गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेसीबी चालक और नदी में काम कर रहे मजदूर बारिश शुरू होते ही सुरक्षित स्थान पर आ गए थे, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.
ये भी पढ़ें: तीर्थनगरी में महिला ने शुरू किया 'रोटी बैंक', दिव्यांग होने के बावजूद गरीबों में बांटती हैं खाना
एक घंटे बाद बारिश थमने के बाद जेसीबी ने हाइवे खोला. जिसके बाद सुरक्षा के दृष्टि से वाहनों की आवाजाही शुरू की गई.