उत्तरकाशी: राज्य में अवैध शराब का धंधा खूब फल-फूल रहा है. इस काले धंधे को रोकने के लिये पुलिस और आबकारी विभाग अभियान भी चला रहे हैं. उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग पर पुलिस की टीम वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान जब एक पिकअप वाहन को रोका गया तो उसमें 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई. पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर पिकअप में सवार प्रेम सिंह पुत्र वीर सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 10 ज्ञानशू और बलबीर कंडियाल पुत्र आनंद कंडियाल उम्र 42 निवासी कंडियाल गांव टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: मजदूर-किसान हित और पर्यावरण संरक्षण के लिए वकील ने रखा उपवास
एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम में एसआई भगत दास, एसआई मनीषा नेगी, कांस्टेबल मनोज प्रकाश और एसओजी की टीम से कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह और आशीष भट्ट शामिल थे. एसपी की ओर से इन लोगों को ₹ 1,000 नकद पुरस्कार दिया गया.