उत्तरकाशीः ऑल वेदर रोड के तहत चुंगी बड़ेथी के स्लाइड जोन में चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन सड़क चौड़ीकरण गंगोत्री हाईवे के लिए नासूर बन गया है. यहां पर भू-कटाव के चलते पहाड़ी के ऊपर से बहने वाली नहर क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे नहर का पानी ट्रीटमेंट पर बह रही है. ऐसे में गंगोत्री हाईवे पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. वहीं, हाईवे बीते दो दिन से बंद है.
बता दें कि गंगोत्री हाईवे पर ऑल वेदर रोड के तहत हो रहे पहाड़ी कटाव ने अब भूस्खलन का रूप ले लिया है. बीते चार दिनों से चुंगी बड़ेथी में लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे दो दिन से बंद है. हाईवे बद होने से प्रशासन ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया है. जिससे यातायात सुचारू हो रही है.
ये भी पढ़ेंः चार ब्रांडेड कंपनियों के दूध के सैंपल हुए फेल, कार्रवाई में जुटा खाद्य सुरक्षा विभाग
इसी कड़ी में बुधवार को हाईवे पर भूस्खलन हो गया. भूस्खलन के कारण पहाड़ी के ऊपर से बह रही नहर ने नाले का रूप ले लिया है. भूस्खलन से बसूंगा से ज्ञानसू सेरा जाने वाली सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे ग्रामीणों को रोपाई के पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. साथ ही करीब 10 गांवों को जोड़ने वाले साल्ड मोटर मार्ग पर भी खतरा मंडरा रहा है.