ETV Bharat / state

उत्तरकाशीः पीएमजीएसवाई की छोटी सी भूल, ग्रामीणों के लिए बनी जान का खतरा

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पीएमजीएसवाई विभाग ने सड़क कटिंग का काम तो कर दिया लेकिन, सुरक्षा के कोई इंतेजाम नहीं किए. नतीजन बरसात के कारण गांव में भू धंसाव बढ़ता जा रहा है.

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 9:59 PM IST

uttarkashi news
उत्तरकाशी

उत्तरकाशीः एक छोटी सी भूल कई दफा लोगों के लिए जान का खतरा बन जाती है. कुछ ऐसा ही उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर बग्याल गांव में देखने को मिला. यहां प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पीएमजीएसवाई विभाग ने सड़क की कटिंग तो कर ली. लेकिन उसके बाद सुरक्षा के किसी प्रकार के इंतेजाम नहीं किये गए. नतीजतन इनदिनों भारी बरसात के कारण गांव के नीचे भू धंसाव शुरू हो गया है. कई मकानों में दरार पड़ गई है. लिहाजा, ग्रामीण खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं.

ग्रामीणों की जान को खतरा.

बग्याल गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पीएमजीएसवाई विभाग ने महिडांडा-बग्याल गांव में मॉनसून सीजन से पहले ही सड़क कटिंग का कार्य पूरा कर लिया था. लेकिन उसके बाद सुरक्षा के नाम पर किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया. यही कारण है कि गांव के नीचे भू धंसाव बढ़ता जा रहा है. जिससे ग्रामीणों की जान खतरे में है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

पढ़ेंः बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता कोरोना पॉजिटिव, AIIMS ऋषिकेश में भर्ती

बग्याल गांव में माखन लाल के घर में दरार पड़ गई है. वे कहते हैं कि मकान गिरने का भय लगातार बना हुआ है. शिकायत करने पर विभाग के अधिकारी कहते हैं कि बरसात में कुछ नहीं हो सकता. चाहे किसी से भी गुहार लगा लो. ऐसे में उनके परिवार पर खतरा बना हुआ है.

उत्तरकाशीः एक छोटी सी भूल कई दफा लोगों के लिए जान का खतरा बन जाती है. कुछ ऐसा ही उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर बग्याल गांव में देखने को मिला. यहां प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पीएमजीएसवाई विभाग ने सड़क की कटिंग तो कर ली. लेकिन उसके बाद सुरक्षा के किसी प्रकार के इंतेजाम नहीं किये गए. नतीजतन इनदिनों भारी बरसात के कारण गांव के नीचे भू धंसाव शुरू हो गया है. कई मकानों में दरार पड़ गई है. लिहाजा, ग्रामीण खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं.

ग्रामीणों की जान को खतरा.

बग्याल गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पीएमजीएसवाई विभाग ने महिडांडा-बग्याल गांव में मॉनसून सीजन से पहले ही सड़क कटिंग का कार्य पूरा कर लिया था. लेकिन उसके बाद सुरक्षा के नाम पर किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया. यही कारण है कि गांव के नीचे भू धंसाव बढ़ता जा रहा है. जिससे ग्रामीणों की जान खतरे में है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

पढ़ेंः बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता कोरोना पॉजिटिव, AIIMS ऋषिकेश में भर्ती

बग्याल गांव में माखन लाल के घर में दरार पड़ गई है. वे कहते हैं कि मकान गिरने का भय लगातार बना हुआ है. शिकायत करने पर विभाग के अधिकारी कहते हैं कि बरसात में कुछ नहीं हो सकता. चाहे किसी से भी गुहार लगा लो. ऐसे में उनके परिवार पर खतरा बना हुआ है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.